डोनाल्ड ट्रंप जब से यूएस के राष्ट्रपति बने हैं, वो लागातर रूस-यूक्रेन युद्ध को सुलझाने के लिए प्रयासरत दिख रहे हैं. हांलाकि इसके लिए उनपर आरोप भी लगे हैं कि वो यूक्रेन से ज्यादा रूस को तरजीह दे रहे हैं. खासकर जेलेंस्की के साथ उनकी इस मुद्दे पर हुई लाइव बहस के बाद इसपर खूब चर्चा हुई है. अब ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी खासे नाराज दिखाई पड़ रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने 30 मार्च को एक स्टेंटमेंट भी दिया था. उन्होंने एबीसी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में इस नाराजगी का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि वो पुतिन से बेहद नाराज हैं. उन्होंने आगे कहा था कि यदि पुतिन रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर राजी नहीं होते हैं, तो हम उनसे तेल खरीदने वाले सभी देशों के ऊपर 50% से ज्यादा का टैरिफ थोप सकते हैं. इस बयान के बाद से पूरी दुनिया में घमासान सा छा गया. वहीं रूस की ओर से भी इसका जवाब दिया गया है.

रूसी सरकार ने रखा अपना पक्ष
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट के जवाब में रूसी सरकार की ओर से बयान दिया गया. इस मुद्दे को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन के स्पोक्सपर्सन दिमित्री पेसकोव ने स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने कहा कि 'हमारा देश यूएस के साथ अच्छा संबंध कायम करने और मुस्तकबिल में इसे बेहतर करने के लिए कार्यरत हैं.' पेसकोव ने आगे तश्दीक दी कि 'वे निरंतर यूएस के साथ कार्यरत रहेंगे.' आपको बताते चलें कि रूस का शुमार एक ताकतवर देश के तौर पर होता है. अमेरिका जानता है कि वो लंबे समय तक रूस के ऊपर दबाव नहीं कायम कर सकता है. वहीं रूस भी तीन सालों से चल रहे इस लंबे और खिंचाऊ जंग से उब चुका है. वो भी एक समय पर आकर जंग को समाप्त करना चाहते हैं.

रूस और यूएस चल रही बातचीत 
रूसी सरकार की ओर से साफ कहा गया है यूएस और रूस दोनों ही यूक्रेन के मसले को लेकर प्रयासरत हैं. युद्धविराम फॉर्मुले पर कार्यरत हैं. रूसी प्रवक्ता के अनुसार ये दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक कदम होगा. आपको बताते चलें कि युक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप ने चुनाव के दौरान ही वादा किया था कि वो सत्ता में आए तो प्राथमिकता के साथ इस युद्ध का हल करेंगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें

Url Title
vladimir putin government says russia is working with america on ukraine settlement ideas after donald trump tariff threat
Short Title
'यूक्रेन के मसले पर..', पुतिन पर भड़के ट्रंप तो रूस ने भी किया पलटवार, क्या अमेर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
trump-putin
Date updated
Date published
Home Title

'यूक्रेन के मसले पर..', पुतिन पर भड़के ट्रंप तो रूस ने भी किया पलटवार, क्या अमेरिका से टकराने के मूड में है क्रेमलिन

Word Count
398
Author Type
Author