डीएनए हिंदी: विवेक रामास्वामी ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल होने का ऐलान किया है. इंडियन अमेरिकन एंटरप्रेन्योर विवेक रामास्वामी अब निक्की हेली के बाद रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल दूसरे भारतीय नेता बन गए हैं.
विवेक रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी का दावा पेश करने वाले दूसरे भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं. इस महीने की शुरुआत में दो बार साउथ कैलिफॉर्निया की गवर्नर रहीं हेली ने राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए अभियान शुरू किया था. वह संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत भी रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें- एस जयशंकर के बयान पर भड़की कांग्रेस ने पूछा, 'चीन बड़ा, हम छोटे का क्या मतलब है?'
कौन हैं विवेक रामास्वामी?
विवेक रामास्वामी की उम्र 37 साल है. उनके माता पिता केरल से आकर अमेरिका में बस गए थे. उन्होंने ओहियो में एक इलेक्ट्रिसिटी प्लांट में काम किया. रामास्वामी ने 'फॉक्स न्यूज' पर टकर कार्लसन के प्राइम टाइम शो में सीधे प्रसारित साक्षात्कार के दौरान दौड़ में शामिल होने की घोषणा की. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विवेक रामास्वामी कौन हैं जिन्होंने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का किया ऐलान?