Congo Violence: कांगो (Democratic Republic of the Congo) में पिछले कुछ दिनों से हिंसा और विद्रोह चरम पर हैं. M23 विद्रोही समूह ने राजधानी गोमा पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है, जिससे हालात भयावह हो गए हैं. लोगों के पास दो ही विकल्प बचे हैं, या तो कमजोर सरकारी सेना के साथ शरण लें या फिर पड़ोसी देश रवांडा भाग जाएं. हालांकि, रवांडा पर विद्रोहियों को समर्थन देने के आरोप लगे हैं, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है. गोमा में सैकड़ों शव बिखरे पड़े हैं, अस्पतालों में घायलों की लंबी कतारें हैं और लोग सुरक्षित ठिकाने की तलाश में हैं. सबसे ज्यादा खतरा महिलाओं और बच्चों को है, जिन पर अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं.
773 से ज्यादा मौतें, हजारों घायल
संयुक्त राष्ट्र ने 31 जनवरी 2025 को M23 विद्रोहियों और कांगो सेना दोनों पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. कांगो सरकार के अनुसार, अब तक कम से कम 773 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,880 से ज्यादा लोग घायल हैं.गोमा के मुर्दाघरों और अस्पतालों में लाशों का ढेर लगा हुआ है. अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है. शहर में अभी भी भारी लड़ाई जारी है, जिससे स्थिति और खराब हो रही है.
भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, तत्काल निकलें
.@IndiainDRC has advised all Indian nationals residing in #Congo's Bukavu to immediately depart to safer locations by whatever means available while the airports, borders and commercial routes are still open.
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 2, 2025
In an advisory, the Embassy strongly recommended against any travel… pic.twitter.com/jHMbvd8QlC
कांगो में करीब 1,000 भारतीय रहते हैं, जिनमें से कई लोग बुकावु में मौजूद हैं. M23 विद्रोही बुकावु से मात्र 20-25 किलोमीटर की दूरी पर पहुंच चुके हैं, जिससे भारतीय नागरिकों के लिए खतरा बढ़ गया है. भारतीय दूतावास ने जारी एडवाइजरी में कहा है,'सुरक्षा कारणों से बुकावु में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाती है. सीमाएं, हवाईअड्डे और वाणिज्यिक मार्ग अभी भी खुले हुए हैं. कृपया जल्द से जल्द निकासी योजना तैयार करें.' इसके अलावा, भारतीयों को बुकावु और आसपास के इलाकों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: Ajit Doval:'राज्य और धर्म के बीच का रिश्ता..', इस्लाम को लेकर क्या बोले NSA अजीत डोभाल?
कांगो में भारतीय समुदाय पर संकट
कांगो में रह रहे भारतीय व्यापार, चिकित्सा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. लेकिन बढ़ती हिंसा और विद्रोह के कारण उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई है. कई भारतीय पहले ही सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हो चुके हैं, लेकिन अब भी कई लोग वहां फंसे हुए हैं. बहरहाल, भारतीय दूतावास लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और संकट के बीच भारतीयों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. यदि हिंसा इसी तरह जारी रही, तो आने वाले दिनों में और भी भयावह तस्वीर सामने आ सकती है.
यह भी पढ़ें: US Tariff: अमेरिका ने कनाडा-मेक्सिको पर लगाया टैरिफ, ट्रंप के इस ट्रेड वॉर का क्या होगा दुनिया पर असर?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Congo Violence
अब एक और देश में भड़की हिंसा.. धमाकों से मचा हड़कंप, भारतीयों पर भी आई मुसीबत, दूतावास ने जारी की एडवाइजरी