डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों की बात होती है तो उस लिस्ट में इटली का नाम जरूर शामिल होता है. समुद्र तट, झील और पहाड़ियों से घिरे इस देश में खूबसूरती के कई खजाने छिपे हैं. अब अगर आपने भी कभी इस देश में घूमने का ख्वाब सजाया है तो एक जरूरी बात जान लीजिए. इटली की राजधानी वेनिस शहर को देखने के लिए आपको अलग से टूरिस्ट फीस देनी होगी. 

वेनिस को देखने के लिए पर्यटक शुल्क अनिवार्य
इटली के वेनिस शहर में अगले साल जनवरी से आने वाले पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बाद वेनिस इस तरह का प्रवेश शुल्क लगाने वाला दुनिया का पहला शहर बन जाएगा. इटली के पर्यटन क्राउन में स्थित वेनिस की यात्रा करने वाले पर्यटकों को 16 जनवरी 2023 से प्रवेश शुल्क देने के बाद ही एंट्री मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- Bangkok: 109 जानवरों को सूटकेस में भरकर ला रही थी भारतीय महिलाएं, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

क्यों लिया गया ये फैसला
वेनिस के पर्यटन अधिकारी सिमोन वेंटुरिनी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्यटन शुल्क से जुड़ी यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वेनिस शहर काफी समय से इस समस्या का सामना कर रहा था. अब इस मामले में थोड़ी राहत मिलेगी. 

कितनी होगी वेनिस में एंट्री फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंट्री फीस 3 से 10 यूरो तक होगी. यह पर्यटकों की संख्या के अनुसार अलग-अलग होगी. पर्यटक जितने अधिक होंगे टिकट की कीमत उतनी अधिक होगी. यही नहीं जो लोग एंट्री फीस नहीं देंगे उन पर 300 यूरो का जुर्माना भी लगेगा.रिपोर्ट्स के मुताबिक छह साल से कम उम्र के बच्चों को इसमें छूट दी जाएगी. साथ ही दिव्यांगों,स्वास्थ्य कारणों से रिश्तेदारों से मिलने आने वाले और किसी खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर में आने वाले लोगों को छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- North Korea Covid News: किम जोंग उन का सनकी बयान, एलियन ने गुब्बारों में वायरस छोड़ा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
venice will take entry fees from january 2023 become first city to take entry fees
Short Title
अब इस शहर को देखने के लिए देनी होगी एंट्री फीस, दुनिया में पहली बार बनाया गया ऐ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Venice
Caption

Venice

Date updated
Date published
Home Title

अब इस शहर को देखने के लिए देनी होगी एंट्री फीस,  दुनिया में पहली बार बनाया गया ऐसा नियम