अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donlad Trump) ने भारत को दी जाने वाली यूएसएआईडी फंडिंग (USAID Funding) रोकने के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है और उनके पास पहले से ही बहुत पैसा है. आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दी जाने वाली 21 मिलियन डॉलर की सहायता राशि क्यों रोक रहे हैं? इसके पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की वजह है या फिर फंडिंग के इस्तेमाल में पारदर्शिता का अभाव है? समझें इसके पीछे की वजह. 

क्या है USAID जिस पर मचा बवाल? 
यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) एक संस्था है जो दुनिया भर के देशों की मानवीय आधार पर सहायता करती है. इसमें अनिवार्य मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने समेत लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रियाओं के लिए सहायता राशि आवंटित की जाती है. फिलहाल इस संगठन की जिम्मेदारी ट्रंप ने दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क को दी है. मस्क और ट्रंप दोनों का मानना है कि अमेरिकी करदाताओं का पैसा दूसरे देशों पर खर्च नहीं होना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: क्या है USAID, जिसे लेकर बार-बार डोनाल्ड ट्रंप कर रहे अटैक, 5 पॉइंट में समझें भारत का इससे सीधा कनेक्शन


ट्रंप क्यों इस फंडिंग को रोक रहे हैं? 
डोनाल्ड ट्रंप का राजनीतिक आदर्श अमेरिका फर्स्ट है और उनका मानना है कि अमेरिकी लोगों के टैक्स के पैसे का इस्तेमाल किसी विदेशी के लिए नहीं होना चाहिए. भारत में इस फंडिंग को रोकने के फैसले पर बवाल मचा है और कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि किन संस्थाओं को इस फंडिंग से सहायता राशि दी गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया था कि बांग्लादेश ने फंडिंग से मिले 29 मिलियन डॉलर ऐसी संस्था को दे दिया जिसका किसी ने नाम भी नहीं सुना था. 


यह भी पढ़ें: Donald Trump ने सेना के टॉप जनरल और 2 बड़े अधिकारियों को किया बर्खास्त, जानें एक्शन के पीछे की इनसाइड स्टोरी


ट्रंप यह भी दावा कर चुके हैं कि किसी को चुनाव जिताने के लिए इन पैसों का इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति का आरोप है कि इन पैसों का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं हो रहा है. फंड का आवंटन राजनीतिक विचारधारा से प्रभावित संगठनों को होता है और इसमें पारदर्शिता नहीं रहती है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
USAID Funding Why Donald Trump against USAID funds given to India Corruption or political opposition know reason
Short Title
ट्रंप क्यों हैं भारत को दिए जाने वाले USAID फंड के विरोध में? भ्रष्टाचार या राजन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump
Caption

डोनाल्ड ट्रंप

Date updated
Date published
Home Title

ट्रंप क्यों हैं भारत को दिए जाने वाले USAID फंड के विरोध में? भ्रष्टाचार या राजनीतिक विरोध जानें असल वजह 
 

Word Count
414
Author Type
Author