अमेरिका (America) के ओहियो में एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) महिला को जब अपनी बीमारी का पता चला, तो उसने सुरक्षा उपाय बरतने के बजाय दूसरा घातक कदम चुना. महिला ने बीमारी की जानकारी होने के बाद भी 211 और क्लाइंट्स के साथ संबंध बनाए. 30 साल की सेक्स वर्कर की इस हरकत के बारे में पुलिस को पता चला, तो सकते में आ गई. पुलिस अब उसके सभी क्लाइंट्स को बुलाकर उनकी जांच करा रही है.
कई राज्यों में बनाए अपने क्लाइंट, पुलिस ढूंढ़ रही सबको
द न्यूयॉर्क टइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक, महिला का नाम लिंडा लेसेसे है और उसकी उम्र 30 साल है. रिपोर्ट में बताया गया है कि लिंडा को 1 जनवरी को अपने एचआईवी पॉजिटिव होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उसने अमेरिका के अलग-अलग राज्यों से 211 पुरुषों के साथ संबंध बनाए. इन लोगों के साथ संबंध बनाते हुए उसने उन्हें अपने एचआईवी पॉजिटिव होने की सूचना नहीं दी थी.
यह भी पढे़ं: महाराष्ट्र में चुनाव खत्म होते ही सियासी हलचल तेज! अजीत पवार ने बुलाई विधायकों की बैठक
अधिकारियों के सामने ऐसे आई पूरी हकीकत
दरअसल पेशे से सेक्स वर्कर लिंडा ने 13 मई को एक शख्स को पैसे देकर शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दिया था. इस शख्स ने पुलिस को शिकायत की जिसके बाद उसका मेडिकल कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट में उसके एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. पुलिस की पूछताछ में उसने अपने पिछले दो साल से एचआईवी पॉजिटिव होने की बात स्वीकार की थी.
यह भी पढ़ें: स्टंटबाज बाइकर के साथ हुआ Moye Moye, गर्लफ्रेंड को गोद में बैठा कर चला रहा था बाइक, पुलिस ने पकड़ा
उसने यह भी माना कि जानकारी होने के बाद भी उसने इन दो सालों में 211 लोगों के साथ संबंध बनाए थे. अब पुलिस के सभी क्लाइंट से संपर्क कर रही है. उन्हें खुलकर ईमानदारी के साथ अपने संबंधों की सच्चाई बताने का आग्रह किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सेक्स वर्कर ने 211 क्लाइंट्स के साथ किया खतरनाक काम, पूरी कहानी जान कांप जाएंगे