अक्सर सलाह दी जाती है कि बच्चों को फोन और सोशल मीडिया से दूर रखना चाहिए. कई बार सोशल मीडिया की लत बच्चो की मौत का कराण बननी है. हाल ही एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक परिवार ने सोशल मीडिया के चक्कर में अपना 13 साल का बेटा खो दिया. 3 फरवरी को जब माता पिता ग्लेन ओहैरी जूनियर के कमरें में पहुंचे तो वह बेड पर बेहोश मिला.
कई प्रयासों के बाद भी नहीं बचा पाए
उसकी माँ ने तुरंत सीपीआर किया, जबकि उसके पिता, ननमदी ओहैरी सीनियर पड़ोसी से मदद लेने के लिए दौड़े और पुलिस को बुलाया, जूनियर को डॉक्टर के पास ले गए लेकिन कई प्रयासों के बाद भी ओहैरी जूनियर को बचा नहीं पाए. शुरू में ऐसा लगा कि ओहैरी जूनियर ने खुद ही अपनी जान ले ली है लेकिन बाद में मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया.
यह भी पढ़ें- मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की जगह बजा भारत का राष्ट्रगान, दुनिया के सामने पाकिस्तान की हुई किरकिरी- Video
माता-पिता ने खुद ही कर दी जांच शुरू
माता-पिता को यकीन नहीं हुआ कि उनका बेटा ऐसा कर सकता है . इसलिए उन्होंने खुद ही इसकी जांच करना शुरू कर दी. उनकी खोज ने उन्हें एक चौंकाने वाली बात से रूबरू करवाया. उन्हें कथित तौर पर एक खतरनाक सोशल मीडिया चुनौती के बारे में पता चला था जो प्रतिभागियों को बेहोशी की हद तक अपनी ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद करने के लिए प्रोत्साहित करती है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस की टीम लगी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

social media challenge
13 साल के बच्चे की मौत का कारण बना सोशल मीडिया, अटपटे चैलेंज को पूरा करने के चक्कर में थम गई सांसे