डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trumo) ने फिर से राष्ट्रपति बनने के साथ ही अपनी कई नीतियों को लागू करना शुरू कर दिया है. प्रवासी नीति के साथ ही टैरिफ बढ़ाने के चुनावी वादे को अमली जामा पहनाने में भी लग गए हैं. उन्होंने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ (US Traiff) लगाने की घोषणा की है. हालांकि, ट्रंप के इस फैसले पर कनाडा और मेक्सिको ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है. विश्लेषकों का मानना है कि यह एक नए तरीके के ट्रेड वॉर की शुरुआत है. टैरिफ लगाने का यह फैसला अमेरिकी अर्थव्यवस्था और महंगाई को प्रभावित कर सकती है.
मेक्सिको, कनाडा, चीन के उत्पादों पर लगाया टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 और चीन के सामान पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कनाडा से आने वाले फ्यूल पर 10% तक का टैरिफ लगाने का भी फैसला लिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि इससे अवैध प्रवासियों की समस्या पर लगाम लगेगी. ट्रंप ने 1.4 ट्रिलियन डॉलर के इम्पोर्टेड सामान पर टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है. अपने पहले कार्यकाल में भी उन्होंने टैरिफ नीति अपनाई थी, लेकिन इस बार यह पिछली बार की तुलना में तीन गुना ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Donald Trump ने कनाडा और मेक्सिको पर लगाया टैरिफ, जवाब में जस्टिन ट्रूडो ने भी दे दी बड़ी धमकी
अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है असर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने का यह फैसला पूरी दुनिया में एक नई तरह की ट्रेड वॉर को शुरू कर सकता है. कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस फैसले से अमेरिका में आयतित होने वाले सामानों की कीमत काफी बढ़ जाएगी. अमेरिका में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने की भी आशंका है.
यह भी पढ़ें: 'अब हम बड़ा एक्शन लेंगे', डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी के सामने झुका पनामा, चीन को दिया तगड़ा झटका
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

टैरिफ बढ़ाने के ट्रंप के फैसले का होगा दूरगामी असर
US Tariff: अमेरिका ने कनाडा-मेक्सिको पर लगाया टैरिफ, ट्रंप के इस ट्रेड वॉर का क्या होगा दुनिया पर असर?