Tahawwur Rana Extradition: अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है. राणा ने अपनी याचिका में अपील की थी कि उसे भारत को सौंपे जाने से रोका जाए, क्योंकि वहां उसे प्रताड़ना का सामना करना पड़ सकता है. तहव्वुर राणा ने अपनी अर्जी में दावा किया था कि वह पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम है, इसलिए भारत में उसे यातना दिए जाने का खतरा है. साथ ही, उसने अपनी गंभीर बीमारियों जैसे पार्किंसंस रोग, मूत्राशय कैंसर, किडनी की बीमारी और अस्थमा का हवाला भी दिया. राणा ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि भारत की जेलों की खराब स्थितियों के कारण उसकी तबीयत और बिगड़ सकती है.
अमेरिकी सरकार का रुख
अमेरिकी सरकार पहले ही राणा को भारत को सौंपने का फैसला कर चुकी है. राणा ने इसी फैसले को रोकने के लिए अदालत में आपातकालीन अपील की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. अदालत ने कहा कि राणा का प्रत्यर्पण अमेरिकी कानून और संयुक्त राष्ट्र के यातना विरोधी समझौते का उल्लंघन नहीं करता.
26/11 हमलों में भूमिका
64 वर्षीय तहव्वुर राणा को 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में शामिल होने के आरोप में भारत में मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया गया है. वह पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का सहयोगी है, जो इन हमलों का मुख्य साजिशकर्ता था. राणा पर आरोप है कि उसने हेडली की भारत यात्रा के लिए जरूरी दस्तावेज़ों में मदद की थी और हमले की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी.
भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ
अब तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, उसकी वापसी की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन जल्द ही उसे भारत लाया जा सकता है. भारत सरकार लंबे समय से राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रही थी, ताकि उस पर मुकदमा चलाया जा सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tahawwur Rana Extradition
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी 'तहव्वुर राणा' की याचिका, भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ