डीएनए हिंदी: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. बाइडेन की पोती की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंट ने तीन लोगों पर गोली चलाई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन की एसयूवी (SUV) गाड़ी के शीशे को तीन लोगों ने तोड़ने की कोशिश की, इसके बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने गोली चलाई. जिसके बाद अधिकारी जांच के विवरण पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं कर सके.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स राष्ट्रपति बाइडेन की पोती नाओमी की सुरक्षा में तैनात हैं. नाओमी अपनी सिक्योरिटी के साथ जॉर्जटाउन में ही थीं. उनकी एसयूवी कार एक जगह पार्क थी, जहां कुछ लोगों ने उनकी एसयूवी की खिड़की तोड़ने की कोशिश की. नाओमी की सुरक्षा कर रहे एजेंट्स ने तभी फायरिंग की जिससे बदमाश लाल रंग की कार में बैठकर भाग गए. इस मामले में पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bengal News: TMC नेता की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने हमलावर को पीटकर मार डाला
पुलिस ने दी ऐसी जानकारी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एक पुलिस अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गोलियो की चपेट में कोई नहीं आया और इस फायरिंग से कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस अफसर ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात जॉर्जटाउन में हुई और बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए थे, लेकिन उनकी तलाश जारी है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस लाल रंग की गाड़ी की तलाश कर रही है. आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों के जरिए जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा मामले में केंद्र सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, मैतेई समुदाय के इन संगठनों पर लगाया प्रतिबंध
शादी कर चर्चा में आईं थी नाओमी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पोती नाओमी बाइडन अपनी शादी के बाद चर्चा में आईं थी. ऐसा पहला मौका था, जब किसी मौजूदा राष्ट्रपति की पोती की शादी का आयोजन किया गया हो. उन्होंने पिछले साल नवंबर में ही शादी की थी. 29 साल की नाओमी राष्ट्रपति बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन और कैथलीन की बड़ी बेटी हैं. नाओमी पेशे से वकील हैं. नाओमी का नाम जो बाइडेन की बेटी के ऊपर रखा गया, जिनकी एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. नाओमी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया से इंटरनेशनल रिलेशन्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने कोलंबिया लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
US राष्ट्रपति बाइडन की पोती की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, बचाव में सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने चलाई गोली