डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पहले ही संकेत दिए थे कि सत्ता में आते ही वह बड़े एक्शन लेंगे. अमेरिका में ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्ता परिवर्तन के बाद सीनियर सैन्य अधिकारियों को बर्खास्त किया जा रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार (21 फरवरी) को अमेरिकी सेना के टॉप मिलिट्री जनरल को बर्खास्त कर दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है और कहा है कि आने वाले दिनों में और भी बदलाव किए जाएंगे.
वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों पर ट्रंप का चाबुक
राष्ट्रपति (Donald Trump) ने जनरल सी.क्यू. ब्राउन को ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन के पद से हटा दिया है. इसके अलावा, दो और सैन्य अधिकारियों को भी उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. ब्राउन की जगह पर अमेरिकी वायु सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन लैंगे. वह इससे पहले सीआईए में मिलिट्री अफेयर्स के असोसिएट डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistan: अमेरिका से झटका खाने के बाद रूस से नजदीकी बढ़ा रहा है पाकिस्तान, मॉस्को से कराची तक चलेगी ट्रेन
प्रशासनिक फेर-बदल के पीछे क्या है वजह?
प्रशासनिक अमले में डोनाल्ड ट्रंप लगातार फेर बदल कर रहे हैं. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान बाइडेन और ओबामा प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि वरिष्ठ पदों पर नियुक्ति के वक्त योग्यता को तरजीह नहीं दी गई थी, बल्कि विचारधारा के आधार पर नियुक्तियां की गई थी. इसकी वजह से प्रशासन से लेकर सेना तक में ऐसे लोगों की भरमार हो गई है, जो अपने पद के साथ न्याय नहीं करते हैं.
ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्ता परिवर्तन के बाद सैन्य अधिकारियों को बदला जा रहा है. हालांकि, ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि वह विरोधियों को दरकिनार कर आने वाले दिनों में ऐसे फैसले लेते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: क्या सच में टूट गया है BRICS समूह? ट्रंप के बयान से मची हलचल, जानें पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

डोनाल्ड ट्रंप ने लिया बड़ा एक्शन
Donald Trump ने सेना के टॉप जनरल और 2 बड़े अधिकारियों को किया बर्खास्त, जानें एक्शन के पीछे की इनसाइड स्टोरी