भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का बड़ा बयान सामने आया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके बताया है कि भारत और पाकिस्तान युद्धविराम (Ceasefire) के लिए मान गए हैं. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जता दी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी बातचीत के बाद भारत-पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से युद्धविराम के लिए तैयार हो गए हैं. मुझे इसके लिए बहुत खुशी है.' ट्रंप ने आगे कहा कि दोनों देशों के DGMO के बीच आज दोपहर 1:35 बजे बातचीत हुई. जिसके बाद भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी हुए. मैं दोनों देशों के लिए बधाई देना चाहता हूं.
5 बजे से सीजफायर लागू- MEA
इस मामले में भारत सरकार का बयान आ गया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अपनी शर्तों के साथ भारत युद्धविराम के लिए सहमित हो गया है. सीजफायर शाम 5 बजे से लागू हो गया है. उन्होंने कहा कि 12 मई को दोपहर 12 बजे दोनों देशों के डीजीएमओ की बैठक होगी. इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे.

पाकिस्तान विदेश मंत्री ने क्या कहा?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार ने X पर लिखा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच तुरंत प्रभाव से सीजफायर पर सहमति बन गई है. पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और टेरिटोरियल इंटीग्रिटी के साथ समझौता किए बिना, शांति बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहा है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Donald Trump
India Pakistan Ceasefire: 'पाकिस्तान सीजफायर के बीच युद्धविराम', Donald Trump ने कहा- लंबी बातचीत के बाद दोनों देश हुए सहमति