अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने वाशिंगटन के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक भारतीय छात्र बदर खान सूरी को हिरासत में ले किया है. आरोप है कि छात्र के फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के साथ कनेक्शन है और उन्हें सोशल मीडिया पर हमास का प्रचार प्रसार करते पाया गया है. छात्र के वकील ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने छात्र को अमेरिकी विदेश नीति को नुकसान पहुंचाने वाला मान कर उसे डिपोर्ट करने की मांग की है. आपको बता दें कि उनकी पत्नी गाजा से हैं और उन्हें अमेरिका की नागरिकता हासिल है.
बदर खान सूरी के वकील ने कही ये बात
बदर खान सूरी के वकील ने बताया कि उन्हें अलेक्जेंड्रिया, लुइसियाना में हिरासत में लिया गया है और वो इमीग्रेशन कोर्ट में अदालत की तारीख मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सूरी को संघीय एजेंटों ने सोमवार रात वर्जीनिया के रॉसलिन में उनके घर के बाहर से गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें-'सबसे रद्दी देशों में से एक है कनाडा', डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा ऐसा? सौदा को लेकर की बड़ी घोषणा
कौन है बदर खान सूरी
बदर खान सूरी वॉशिंगटन स्थित जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं. वो अमेरिका में छात्र वीजा पर रहे हैं. उन्होंने अमेरिकी नागरिक मफेज सालेह से शादी की है. जॉर्जटाउन के अलवलीद बिन तलाल सेंटर फॉर मुस्लिम-क्रिश्चियन अंडरस्टैंडिंग में पोस्टडॉक्टरल फेलो हैं, जो यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस का हिस्सा है. यूनिवर्सिटी ने सूरी को हिरासत में लिए जाने की जानकारी होने से इनकार कर दिया है.
जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के अनुसार, सूरी की पत्नी मफेज सालेह गाजा से हैं और उन्होंने अल जजीरा और फिलिस्तीनी मीडिया आउटलेट्स के लिए लिखा है. साथ ही उन्होंने युद्धग्रस्त गाजा में विदेश मंत्रालय के साथ भी काम किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

US News: कौन है बदर खान सूरी? अमेरिकी प्रशासन की हिरासत में भारतीय छात्र, हमास से कनेक्शन का क्या है एंगल