US New Travel Advisory for Pakistan: अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को खतरनाक श्रेणी के राष्ट्रों में शामिल किया गया है. अमेरिका ने अपने नागरिकों से पाकिस्तान की यात्रा न करने की अपील की है. वॉशिंगटन की ओर से पाकिस्तान को लेकर एक नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है. अमेरिकी सरकार की ओर से अपने नागरिकों के लिए पाकिस्तान में आतंकवाद और हथियारबंद संघर्ष की स्थिति को देखते हुए इस तरह की एडवाइजरी निकाली गई है. यूएस की सरकार ने अपने लोगों से पाकिस्तान की यात्रा करने से पहले पुनर्विचार करने की अपील की है.
ट्रैवल एडवाइजरी में इन बातों का जिक्र
ये ट्रैवल एडवाइजरी में इन बातों का भी उल्लख है कि वो एक ऐसी जगह है जब किसी भी समय अटैक हो सकता है. पाकिस्तान में अतंकी बिना किसी थ्रेट के किसी भी इलाके को निशाने बना सकते हैं. ट्रांसपोर्ट सेंटर, शॉपिंग मॉल, फौजी केंद्र, हवाई अड्डों, यूनिवर्सिटी और धार्मिक जगहों जैसे खास इलाकों को टार्गेट किया जा सकता है. आपको बताते चलें कि पास्ट में पाकिस्तान के भीतर आतंकियों के द्वारा कई विदेशियों को निशाना बनाया जा चुका है.
पाकिस्तान को लेकर लिया जा सकता है ये बड़ा फैसला
मीडिया एजेंसी रॉयटर्स की ओर से अमेरिका और पाकिस्तान के सियासी संबंधों में आए अपडेट को लेकर सूत्रों के हवाले से एक खबर छपी है, खबर में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन की ओर से आने वाले कुछ ही समय के बाद एक नए प्रकार का बैन लगाया जा सकता है. इसको लेकर इस समय समीक्षा किया जा रहा है. इस नए बैन में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की जनता को यूएस में घुसने को लेकर प्रतिबंध के प्रावधान होंगे. इसक इन देशों की सुरक्षा और एक बृहत चर्चा के बाद ही लाया जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पाकिस्तानियों के लिए अमेरिका में होगी नो एंट्री, उसके पहले ये बड़ा फैसला लेने की तैयारी में ट्रंप प्रशासन