Donald Trump with PM Modi: पीएम मोदी इस समय यूएस के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने वहां की कई बड़ी शख्सियतों से मुलाकात की. उन्होंने यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले. दोनों ही देशों के राष्ट्राध्यक्ष के बीच कई बड़े ऐलान किए गए. इनमें ट्रेड से लेकर टेररिज्म तक के मुद्दे शामिल रहे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बताया गया कि यूएस और भारत के दरम्यान काफी एकता और गहरी दोस्ती है. ये सारी बातें उन्होंने पीएम मोदी की साथ बैठक के दौरान कही. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे जोर दिया कि दोनों मुल्कों के दरम्यान रिश्ते और भी बेहतर और मजबूत हो रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप बोले- PM Modi मुझसे बेहतर
डोनाल्ड ट्रंप से जब जब पीएम मोदी के साथ उनकी दोस्ती को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि 'हमारे बीच काफी एकता और गहरी मित्रता है. हमलोग और हमारा देश और भी नजदीक आने को है. हमें मुल्कों के रूप में एकजुट रहना चाहिए. हम लोग मित्र हैं, और हमेशा बने रहेंगे. डोनाल्ड ट्रंप से नेगोसिएशन को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सख्त नेगोशियेटर हैं. वो मुझसे अधिक अच्छे वार्ताकार है. मेरे से उनकी कोई तुलना ही नहीं है.'
PM Modi ने जताया आभार
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कहा गया कि उन्होंने पीएम मोदी को बोहद याद किया. उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी शानदार कार्य के लिए जाने जाते हैं. भारत के भीतर उनके कार्यों की खूब सराहना होती है. उनकी पहचान एक बड़े और महान नेता के तौर पर होती है.' यूएस के राष्ट्रपति की ओर से अपनी प्रशांसा सुनने के बाद पीएम मोदी ने उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि कि 'मैं आपका बहुत आभारी हूं आपके इन शब्दों के लिए और मुझे विश्वास है कि भारत का हर नागरिक आपकी इस भावना का आदर करता है.' इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. जब पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात कर रहे थे तो ट्रंप ने कहा,'हमने आपको बहुत याद किया.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM Modi US Visit
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड से लेकर आतंकवाद तक कई बड़े ऐलान, ट्रंप बोले- PM मोदी मुझसे बेहतर