सीरिया में जारी हिंसक संघर्ष के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने इस बात की तश्दीक की कि अमेरिका सीरियाई जेहादी बागी ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के साथ संपर्क में है, जो बशर अल-असद के शासन का तख्तापलट कर चुका है, और दमिश्क पर अपना कब्जा कायम कर चुका है.
ब्लिंकन ने किया लापता पत्रकार टाइस का जिक्र
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की ओर से ये बताया गया कि 'अमेरिका 2012 से लापता अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस को वापस यूएस लाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं. टाइस सुरक्षित घर वापसी को लेकर उनकी सरकार गंभीर है.' साथ ही उनके बयान से साफ नजर आ रहा है कि यूएस सीरिया में शांति स्थापित करने को लेकर प्रतिबद्ध है.
बागी ग्रुप के सपर्क में यूएस
आपको बताते चलें कि ब्लिंकन की ओर से ये सारे बयान जॉर्डन में दिए गए. यहां वो पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. वहीं पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए ब्लिंकन की ओर से साफ किया गया कि वो एचटीएस और दूसरे बागी ग्रुप के टच में हैं. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वो ऑस्टिन टाइस को ढंढने और वापस सुरक्षित घर लाने को लेकर भी कार्यरत हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Syria Unrest: 'सीरियाई बागियों के संपर्क में US’, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने की पुष्टि