डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों (Nuclear Arms) पर अमेरिका ने एक बार फिर पाक पर भरोसा जताया है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे भरोसा है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों को सुरक्षित रखा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि उन्हें लगता है कि पाकिस्तान के पास इतनी क्षमता है कि वह परमाणु हथियारों को सुरक्षित रखे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तान की प्रतिबद्धता पर पूरा भरोसा है.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय का बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान को दुनिया में सबसे खतरनाक देश में से एक बताते हुए कहा था कि बिना किसी उचित नीति के उसने अपने पास परमाणु हथियार रखे हैं. अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने सोमवार को कहा कि अमेरिका ने हमेशा एक सुरक्षित और समृद्ध पाकिस्तान को अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण माना है.

यह भी पढ़ें- चीन और पाकिस्तान को टक्कर देने के लिए भारत भी उतारेगा 'ड्रोन आर्मी', जानिए क्या है प्लान 

पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देश बता गए थे जो बाइडन
बाइडन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की संसदीय अभियान समिति के एक कार्यक्रम में कहा था, 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है. उसके पास परमाणु हथियार हैं लेकिन उसको लेकर कोई उचित नीति नहीं है.' पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया था और मामले में पाकिस्तान ने अमेरिकी राजदूत को तलब भी किया था. 

वेदांत पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पाकिस्तान की परमाणु हथियारों को सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता और क्षमता को लेकर (अमेरिका) आश्वस्त है.' हालांकि, वेदांत पटेल, जो बाइडन के बयान पर कोई भी टिप्पणी करने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के विदेश मंत्री शहर में थे और हाल ही में मंत्री के साथ उन्होंने द्विपक्षीय बैठक की थी. काउंसलर डेरेक चॉलेट को भी कराची और इस्लामाबाद जाने का अवसर मिला था.' पटेल ने कहा, 'यह एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम महत्वपूर्ण मानते हैं और हम इसे घनिष्ठता से कायम रखना चाहते हैं. एक राजदूत के तौर पर हम नियमित रूप से विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मिलते हैं लेकिन इसे लेकर मैं अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता.'

यह भी पढ़ें- कमिकेज ड्रोन क्या होते हैं? शाहेद ड्रोन के झुंड ने यूक्रेन में मचा दी है तबाही 

पाकिस्तान के अफगानिस्तान में तालिबान का समर्थन करने और उसकी सरजमीं पर बड़ी संख्या में आतंकवादियों की मौजूदगी के कारण अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध पिछले कुछ वर्ष में काफी खराब हुए हैं. अमेरिका 2011 से पाकिस्तान को लेकर कई बार कड़ा रुख अपना चुका है. 2011 में अल-कायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में पकड़ा गया था और अमेरिकी बल ने उसे मार गिराया था. अब कई साल बाद पाकिस्तान और अमेरिका एक बार फिर से संबंधों में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
us foreign ministry says it trusts pakistan on nuclear power and its security
Short Title
बाइडन ने कहा था सबसे खतरनाक देश, अब अमेरिकी मंत्री ने पाकिस्तान पर जताया भरोसा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर जताया भरोसा
Caption

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर जताया भरोसा

Date updated
Date published
Home Title

बाइडन ने कहा था सबसे खतरनाक देश, अब अमेरिकी मंत्री ने पाकिस्तान पर जताया भरोसा