Elon Musk Ex Girlfriend Grimes: यूएस में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से एलन मस्क सियासी तौर पर बेहद मजबूत नजर आ रहे हैं. उन्हें वहां के हर बड़े इवेंट में डोनाल्ड ट्रंप के साथ देखा जा रहा है. वो मीडिया में जबरदस्त तरीके से छाए हुए हैं. पीएम मोदी के साथ भी उनकी व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई. वो वहां पर अपनी मौजूदा पार्टनर शिवोन जिलिस और अपने बच्चों के साथ मौजूद थे. इसके साथ ही वो व्हाइट हाउस में अपने 4 साल के बेटे एक्स के साथ राष्ट्रपति ट्रंप के साथ भी मिले. वहां पर एक वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरीक हो रहे थे, और डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) पर बात कर रहे थे. इस दौरान उनके बेटे एक्स की नटखटनुमा हरकतों ने खूब सुर्खियां बटोरी. 

एलन मस्क की पूर्व गर्लफ्रेंड और एक्स की मां ग्राइम्स ने कही ये बात
एलन के बेटे एक्स व्हाइट हाउस में खुलकर मस्ती के मूड में था. वो डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी शरारत कर रहा था. इस लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर जमकर वायरल होने लगा. लोग वहां पर इसे बड़ी मात्रा में शेयर कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच एलन मस्क की पूर्व गर्लफ्रेंड और एक्स की मां ग्राइम्स इससे नाराज हैं, और उन्होंने गुस्से में अपने पूर्व प्रेमी एलन को खूब सुनाया है. एलन मस्क की एक्स गर्लफ्रेंड ग्राइम्स अपने बेटे की व्हाइट हाउस में मौजूदगी और वहां उसे शरारत करते हुए देखकर खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि 'उसे वहां पर सार्वजनिक तौर पर नहीं होना चाहिए थे.' 


ये भी पढ़ें: एलन मस्क की 'महबूबा' का भारत से है कैसा रिश्ता? नजदीक बैठकर सुनती रहीं PM मोदी की सारी बातें


कौन हैं ग्राइम्स?
आपको बताते चलें कि एलन मस्क और ग्राइम्स एक लंबे समय तक रिलेशनशीप में रहे थे. ग्राइम्स का वास्तविक नाम क्लेयर बुशे है. दोनों विवाहित नहीं थे, एक पार्टनर के तौर पर रिलेशनशीप में रहते थे. दोनों के बीच का रिश्ते खूब सूर्खियों में रहे. दोनों 2018 से 2022 तक साथ रहे. उसके बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला लिया. उसके बाद मस्क के जीवन में मौजूदा पार्टनर शिवोन जिलिस की एंट्री हुई थी. ग्राइम्स से एलन मस्क को तीन बच्चे हैं. बड़ा बेटा एक्स, दूसरा बेटा टाउ और एक बेटी एक्सा. दोनों अलग जरूर हैं, लेकिन ग्राइम्स ने कई बार जिक्र किया है कि एलन आज भी उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
us elon musk ex girlfriend grimes got angry after seeing his son in donald trump office
Short Title
US: ट्रंप के ऑफिस में अपने बेटे को मस्ती करता देख एलन मस्क पर भड़कीं उनकी Ex गर्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elon Musk Ex Girlfriend Grimes
Date updated
Date published
Home Title

US: ट्रंप के ऑफिस में अपने बेटे को मस्ती करता देख एलन मस्क पर भड़कीं उनकी Ex गर्लफ्रेंड, गुस्से में कह डाली ये बात

Word Count
452
Author Type
Author