US Elections 2024: अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान हो रहे हैं. अमेरिका की राजनीति के लिए आज यानी 5 नवंबर का दिन बेहद खास है. इस बार का चुनाव दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए बेहद खास है, इस दफा मतदान में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच जबरदस्त फाइट है. अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा, इसका फैसला आज मतदान खत्म होने तक हो जाएगा. शाम तक रूझान लगभग स्पष्ट हो जाएंगे. इस चुनाव को लेकर आए सर्वे की माने तो मुकाबला दोनों ही प्रत्याशी के बीच बेहद जोरदार होन वाला है. सर्वे के नतीजों में दोनों बराबर लीड लेते ही दिखाई पड़ रहे हैं. मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है.
क्या हुआ अगर दोनों ही प्राप्त नही कर पाए बहुमत?
चुनाव के परिणाम भी सर्वे की तरह ही बराबर के ही आते हैं तो किस तरह के समीकरण बनेंगे ये समझना बेहद जरूरी है. यदि दोनों प्रत्याशी कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप आवश्यक इलेक्टोरल कॉलेज में बहुमत नहीं प्राप्त कर सकते हैं तो अमेरिकी संविधान के आधार चीजें निर्धारित होंगी. वहां का सविंधान कहता है कि ऐसी स्थिति में कांग्रेस के निर्णय को माना जाएगा. ऐसे में राष्ट्रपति का चयन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव करेंगे. वहीं सीनेट में उपराष्ट्रपति का चयन किया जाएगा.
राष्ट्रपति बनने के लिए चाहिए कितने इलेक्टोरल?
आपको बताते चलें कि अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 538 सदस्यों वाले 'इलेक्टोरल कॉलेज' की सीटें होती हैं. हर राज्य के पास इतने 'इलेक्टर' होते हैं, जितने इनके प्रतिनिधि कांग्रेस में मौजूद होते हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों को ही 270 इलेक्टोरल मत प्राप्त करने होंगे. आपको बता दें कि लंबे समय से वहां कोई भी राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला टाई नहीं हुआ है. आखिरी बार साल 1800 में ऐसा हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
US Elections 2024: अमेरिका में हैरिस या ट्रंप, मतदान आज, जानें US इलेक्शन का ABCD