US Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव नवंबर के पहले हफ्ते में ही होने वाले हैं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के दोनों उम्मीदवार पूरे जोर-शोर से अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. आज डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों ही प्रत्याशी बड़ी रैलियां कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए वहां चुनाव होने हैं.
कमला हैरिस के समर्थन में आए ओबामा
आज अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और क़द्दावर डेमोक्रेट लीडर बराक ओबामा कमला हैरिस के समर्थन में उनके साथ रैली में शामिल होंगे. साथ ही उनके पक्ष में वोट मांगेंगे. पॉप स्टार आज अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में कमला हैरिस की एक बड़ी चुनावी रैली है. इस रैली में पॉपस्टर बेयोंसे शिरकत करेंगी. साथ भी वो वहां पर परफॉर्म भी करेंगी.
भारत को लेकर क्या है दोनों की सोच
डोनाल्ड ट्रंप हो या कमला हैरिस दोनों हाय भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को मजबूती देने के पक्ष में हैं. भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है. इसे दोनों ही प्रत्याशी समझते हैं. दोनों ही भारत के साथ अच्छे संबंध की बात करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
US Elections 2024: Trump या Kamala की बड़ी रैलियों के बीच Obama की एंट्री, जानें India को लेकर क्या बोले दोनों प्रत्याशी