अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनावी कैंपेन के समय से ही रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म करने की बात कर रहे हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद वो इसको लेकर लगातार प्रयासरत भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सदर्भ में फिर से एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी अब यूक्रेन युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इसको लेकर वो शीघ्र ही पुतिन से मिलेंगे. उन्होंने ये सारी बातें मीडिया से बातचीत करते हुए कही है. डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रुकवाने को लेकर काफी ज्यादा आशान्वित नजर आ रहे हैं. वो हर मंच से इसका जिक्र कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फोन पर पुतिन से इसको लेकर बातचीत भी की थी, और कहा था कि दोनों ही देश अब युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन के बीच शांति के लिए लगातार प्रयासरत
यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान एक ऐसे वक्त में आया है जब यूएस के विदेश सचिव मार्को रुबियो ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति वर्ता करने वाले हैं. इस दौरान वो वहां पर अमेरिकी प्रतिनिधियों की अगुवाई करेंगे. रियाद में वो रूसी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. उनकी पूरी कोशिश होगी कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को विराम देने के लिए दोनों की एक समझौते तक लाया जाए. आपको बताते चलें कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाना डोनाल्ड ट्रंप की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है. साथ ही चुनाव के दौरान उन्होंने इसको लेकर कमिटमेंट भी किया था.
और क्या सब बोले डोनाल्ड ट्रंप?
डोनाल्ड ट्रंप से जब मीडिया ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने को लेकर सवाल किया, तो जवाब में उन्होंने कहा कि 'मैं समझता हूं कि पुतिन यूक्रेन के साथ जंग को अब खत्म करना चाहते हैं. आगे उनसे जब पूछा गया कि 'क्या वो इसे मानते हैं कि पुतिन पूरे यूक्रेन को हथियाना चाहते हैं, इसके उत्तर में उन्होंने कहा कि मेरी ओर से भी यही प्रश्न है. यदि वो जंग को जारी रखेंगे तो मेरे लिए मुश्किलें उत्पन्न हो जाएंगी.' आपको बताते चलें कि रूस और युक्रेन के बीच पिछले तीन सालों से संघर्ष जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Donald Trump
'पुतिन भी अब यूक्रेन युद्ध को खत्म करना चाहते हैं..', डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- जल्द ही मिलूंगा उनसे