Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप यूएस के राष्ट्रपति बनते ही पूरी तरह से फॉर्म में आ चुके हैं. वो लगातार बड़ी से बड़ी कर्रवाइयों में अंजाम देने में जुटे हुए हैं. वो एक से बढ़कर एक बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने फिर से एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने महिलाओं के वर्ग में भाग लेनें वाले ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को बैन कर दिया है. इसको लेकर उन्होंने एक कार्यकारी आदेश जारी किए हैं. इसके बाद से ट्रांसजेंडर खिलाड़ी अब महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब 2028 में अमरिका में ही ओलंपिक होने हैं, उस समय ट्रंप ही अमेरिका के राष्ट्रपति रहेंगे. ट्रंप प्रशासन के इस निर्णय से वो लोग प्रभावित होंगे जो पहले पुरुष थे, और अपना लिंग बदलकर महिला बन गए थे.
आदेश को शिर्षक IX के नाम से जारी किया गया
ट्रंप की ओर से उनके चुनाव प्रचार के दौरान ही कहा गया था कि पुरुषों को महिलाओं के खेल से दूर रहना चाहिए. ट्रंप के इस आदेश को शिर्षक IX के नाम से जारी किया गया है.कार्यकारी आदेश न्याय विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देता है कि सभी सरकारी एजेंसियां ट्रंप की शिर्षक IX की व्याख्या के आधार पर महिला स्कूल खेलों में ट्रांसजेंडर लड़कियों और महिलाओं की भागीदारी पर प्रतिबंध लागू करें, जो कि शिक्षा में लिंग आधारित भेदभाव को प्रतिबंधित करने वाला कानून है.
'पुरुषों को महिला एथलीटों को हराते और पीटते हुए नहीं देख सकते'
इस आदेश को लेकर एक दस्तखत समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक बड़ा स्टेटमेंट दिया गया. उन्होंने कहा कि 'महिलाओं के खेल पर युद्ध खत्म हो चुका है.' ट्रंप जब यो सारी बातें कह रहे थे तो उनके नजदीक कई महिलाएं और लड़कियां मौजूद थीं. सभी ने खेल जर्सी और वर्दी पहन रखी थी. उन्होंने आगे कहा कि 'मेरा प्रशासन चुपचाप खड़ा होकर पुरुषों को महिला एथलीटों को हराते और पीटते हुए नहीं देखेगा.' ट्रंप के इस निर्णय को अमेरिका का एक बड़ा तबका विरोध कर रहा है. वहीं एक बड़ा वर्ग इसके समर्थन में है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Donald Trump.
महिला वर्ग के स्पोर्ट्स में अब ट्रांसजेंडर्स की ‘नो एंट्री’, डोनाल्ड ट्रंप ने पास किया ये बड़ा आदेश