Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप यूएस के राष्ट्रपति बनते ही पूरी तरह से फॉर्म में आ चुके हैं. वो लगातार बड़ी से बड़ी कर्रवाइयों में अंजाम देने में जुटे हुए हैं. वो एक से बढ़कर एक बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने फिर से एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने महिलाओं के वर्ग में भाग लेनें वाले ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को बैन कर दिया है. इसको लेकर उन्होंने एक कार्यकारी आदेश जारी किए हैं. इसके बाद से ट्रांसजेंडर खिलाड़ी अब महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब 2028 में अमरिका में ही ओलंपिक होने हैं, उस समय ट्रंप ही अमेरिका के राष्ट्रपति रहेंगे. ट्रंप प्रशासन के इस निर्णय से वो लोग प्रभावित होंगे जो पहले पुरुष थे, और अपना लिंग बदलकर महिला बन गए थे. 

आदेश को शिर्षक IX के नाम से जारी किया गया
ट्रंप की ओर से उनके चुनाव प्रचार के दौरान ही कहा गया था कि पुरुषों को महिलाओं के खेल से दूर रहना चाहिए. ट्रंप के इस आदेश को शिर्षक IX के नाम से जारी किया गया है.कार्यकारी आदेश न्याय विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देता है कि सभी सरकारी एजेंसियां ट्रंप की शिर्षक IX की व्याख्या के आधार पर महिला स्कूल खेलों में ट्रांसजेंडर लड़कियों और महिलाओं की भागीदारी पर प्रतिबंध लागू करें, जो कि शिक्षा में लिंग आधारित भेदभाव को प्रतिबंधित करने वाला कानून है. 

'पुरुषों को महिला एथलीटों को हराते और पीटते हुए नहीं देख सकते'
इस आदेश को लेकर एक दस्तखत समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक बड़ा स्टेटमेंट दिया गया. उन्होंने कहा कि 'महिलाओं के खेल पर युद्ध खत्म हो चुका है.' ट्रंप जब यो सारी बातें कह रहे थे तो उनके नजदीक कई महिलाएं और लड़कियां मौजूद थीं. सभी ने खेल जर्सी और वर्दी पहन रखी थी. उन्होंने आगे कहा कि 'मेरा प्रशासन चुपचाप खड़ा होकर पुरुषों को महिला एथलीटों को हराते और पीटते हुए नहीं देखेगा.' ट्रंप के इस निर्णय को अमेरिका का एक बड़ा तबका विरोध कर रहा है. वहीं एक बड़ा वर्ग इसके समर्थन में है.


यह भी पढ़ें- Delhi Election Exit Poll: आ गए एग्जिट पोल के नतीजे! सबसे पहले ZEENIA से जानें AAP, BJP और कांग्रेस को कितनी मिलेंगी सीटें?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
us american president donald trump order ban transgender women girl athletes from sports
Short Title
महिला वर्ग के स्पोर्ट्स में अब ट्रांसजेंडर्स की ‘नो एंट्री’, डोनाल्ड ट्रंप ने पा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump.
Caption

Donald Trump.

Date updated
Date published
Home Title

महिला वर्ग के स्पोर्ट्स में अब ट्रांसजेंडर्स की ‘नो एंट्री’, डोनाल्ड ट्रंप ने पास किया ये बड़ा आदेश

Word Count
410
Author Type
Author