यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अवैध घुसपैठियों और अवैध लाउडस्पीकर लगाने वालों के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रहे हैं. अब वो उनके विरुद्ध एक बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में हैं. उनकी ओर से बड़े अधिकारियों को कहा गया है कि 'ऐसे घुसपैठिए और रोहिंग्या जो अवैध तौर पर मौजूद हैं, उनकी पहचान करें.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'राष्ट्र और राज्य की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.' यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से ये सारी बातें अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए कही गई, साथ ही सीएम ने उन्हें कई अन्य अहम बिंदुओं को लेकर भी संबोधित किया.
सीएम ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
ये वीडियो कांफ्रेंसिंग सीएम की ओर से गुरुवार को देर शाम की गई. इसको लेकर उनकी तरफ कई मुद्दों और कई मसलों पर बातें की गई. सीएम की ओर से कहा गया कि 'इसका ध्यान रखने की जरूरत है कि सड़क के वेंडर की वजह से रोड जाम न हो, अवैध रूप से चलाए जा रहे टैक्सी स्टैंड को फौरन खत्म किया जाए. इन सब का दायित्व थाना स्तर से शुरू होनी चाहिए.' सीएम की ओर से सख्त निर्देश दिए गए कि अवैध घुसपैठियों को पहचान करते हुए उनपर कार्रवाई की जाए. आपको बताते चलें कि सीएम योगी पहले भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिओं को लेकर सख्त रहे हैं. इस संदर्भ में वो कई वक्तव्य भी दे चुके हैं.
अवैध लाउडस्पीकर बजाने वालों के खिलाफ एक्शन के निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे अवैध लाउडस्पीकर बजाने वालों को लेकर भी सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 'कई इलाकों से धर्मिक स्थानों के द्वारा अवैध लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की बातें सामने आ रही हैं. इस संदर्भ में कई कंप्लेन आ चुके हैं. अवैध लाउडस्पीकर बजाने वालों के खिलाफ यथाशीघ्र एक्शन लें. धर्मिक परिसरों से किसी भी हाल में लाउडस्पीकर की तेज ध्वनी नहीं आनी चाहिए. इस तरह की चीजें हो रही हैं, तो तुरंत उन्हें नोटिस भेजें. फिर भी नहीं मान रहे तो फौरन एक्शन लें.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP: घुसपैठियों, रोहिंग्याओं और अवैध लाउडस्पीकर वालों के खिलाफ एक्शन में यूपी सरकार, CM योगी ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश