डीएनए हिंदी: चीन की तानाशाह सरकार अपने देश में विरोध प्रदर्शनों को कुचलने के लिए बदनाम है. इस समय चीन में सरकार की कोविड पॉलिसी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी है. इन प्रदर्शनों पर भी चीन सरकार ने सख्त रवैया दिखाया है जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र की तरफ से उसे फटकार लगाई गई है. संयुक्त राष्ट्र ने चीन से नागरिकों के शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताने के अधिकार का सम्मान करने के लिए कहा है.
UN ने चीन से क्या कहा?
UN ने चीन से शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का सम्मान करने के लिए कहा. चीन लगातार प्रदर्शनों को दबाने की कोशिश कर रहा है. आधिकारिक बयान में UN ने चीनी सरकार से कहा कि वह देश में प्रदर्शनकारियों को न तो हिरासत में ले और न ही उनके खिलाफ बल प्रयोग करे. UN ने चीन से लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से अपना असंतोष दिखाने की अनुमति देने के लिए कहा है.
पढ़ें- इमारत में आग, सड़कों पर प्रदर्शन... जिनपिंग की जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ सुलग उठा चीन
UN मानवाधिकार के प्रवक्ता जेरेमी लॉरेंस ने कहा कि हम चीनी अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों और मानकों के अनुरूप विरोध प्रदर्शनों का जवाब देने का आह्वान करते हैं. शांतिपूर्ण ढंग से अपनी राय व्यक्त करने के लिए किसी को भी मनमाने ढंग से हिरासत में नहीं लिया जाना चाहिए.
पढ़ें- शी जिनपिंग के खिलाफ जनता की बगावत, सड़कों पर जनसैलाब, चीन में कैसे उठी सत्ता विरोधी लहर?
क्यों हो रहे हैं प्रदर्शन?
चीन में पिछले कुछ हफ्तों से सरकार द्वारा लगाए गए हालिया लॉकडाउन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. दरअसल देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे ये प्रदर्शन सरकार की जीरो पॉलिसी के खिलाफ हैं. इस पॉलिसी के तहत कानून इतने सख्त बनाए गए हैं कि आम लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- चीन के बाद अब तुर्की के सहारे भारत को आंख दिखा रहा है पाकिस्तान!
अमेरिका बोला- काम नहीं करेगी चीन की पॉलिसी
अमेरिका ने कहा है कि चीन की जीरो कोविड पॉलिसी के काम न करने की संभावना है. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने PTI से कहा कि हम समझते हैं कि चीन के लिए जीरो कोविड पॉलिसी के जरिए कोरोना को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल होगा. अमेरिका ने कहा कि पूरी दुनिया में लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का हक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UN ने लगाई चीन को फटकार! शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर 'ड्रैगन' की कार्रवाई से जताई नाराजगी