यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि वो अपने पद से इस्ताफा देने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि अगर उनके इस्तीफे से देश में शांति आती है तो वो ऐसा करने के लिए तैयार हैं. रविवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरा दशकों तक सत्ता पर बने रहने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे पद छोड़ने से देश को NATO की सदस्यता मिलती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं.
डोनाल्ड ट्रंप के आगे रखी ये शर्त
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन की स्थिति को समझने और रूस की आक्रमकता के खिलाफ अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करने के लिए ठोस सुरक्षा गारंटी प्रदान करने का आग्रह किया. जेलेंस्की ने यह भी कहा कि वह ट्रंप को यूक्रेन के साझेदार के रूप में और कीव और मॉस्को के बीच मध्यस्थ के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि वो यूक्रेन आएं. उन्होंने ट्रंप से मिलने की इच्छा भी जाहिर की.
ये भी पढ़ें-5 महीने बाद हसन नसरल्लाह दफन, जनाजे में उमड़ी हजारों की भीड़, आसमान में दिखे लड़ाकू विमान
वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कही ये बात
यूक्रेन के राष्ट्रपति का ये बयान तब सामने आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को चुनाव के बिना तानाशाह कहा था. ट्रंप ने यूक्रेन पर युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया था. हालांकि, उन्होंने ट्रंप के आरोपों को खारिज कर दिया. दरअसल, यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से चुनवा नहीं कराए गए क्योंकि, उनका कानून मार्शल लॉ के दौरान चुनाव कराने पर प्रतिबंध लगाता है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप के बयान से बिल्कुल भी नाराज नहीं है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं डोनाल्ड ट्रंप के शब्दों को तारीफ नहीं कहूंगा, मुझे बुरा नहीं लगा, लेकिन एक तानाशाह को बुरा लगेगा. उन्होंने कहा कि मैं कोई तानाशाह नहीं हूं. मैं कानूनी तौर पर निर्वाचित राष्ट्रपति हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Volodymyr Zelensky
Russia-Ukraine War: राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार जेलेंस्की, डोनाल्ड ट्रंप के सामने रखी ये शर्त