डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) के लगभग एक साल होने वाले हैं. दोनों तरफ से हमले जारी हैं. नए साल के मौके पर रूस ने यूक्रेन पर खूब मिसाइलें दागीं. जवाब में यूक्रेन ने उस वक्त हमला बोल दिया जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपने देश के नागरिकों को संबोधित कर रहे थे. यूक्रेन की ओर से किए गए इस मिसाइल हमले में सैकड़ों रूसी सैनिकों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, इस हमले में व्लादिमीर पुतिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि नए साल में उनका देश इस युद्ध को जीत लेगा.
खबरों के मुताबिक, यह हमला डोनबास क्षेत्र में मौजूद रूसी सैनिकों की बैरक पर हुआ है. जिस जगह पर हमला हुआ है उससे लगभग 115 मील दूरी तरह ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस के नागरिकों के लिए नए साल का संदेश रिकॉर्ड कर रहे थे. कहा जा रहा है कि यह यूक्रेन की ओर से किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला है. नए साल के मैसेज में पुतिन ने रूस के लोगों से कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन का इस्तेमाल करके रूस को कमजोर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- नए साल में और खतरनाक हुए किम जोंग के इरादे, मनमाने ढंग से बनवा रहे परमाणु हथियार
मरने वालों की संख्या छिपा रहा है रूस?
इस हमले के बाद दावा किया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा है लेकिन रूस इसे कम करके बताया है. यूक्रेन का दावा है कि इस हमले में 400 रूसी सैनिक मारे गए हैं और 300 से ज्यादा घायल हुए हैं. रूस ने सिर्फ़ इतना कहा है कि कुछ सैनिक ही मारे गए हैं. वहीं, कुछ और सूत्रों का कहना है कि रूस के लगभग 1000 सैनिक मारे गए हैं. आपको बता दें कि रूस अब तक लगभग डेढ़ लाख सैनिकों को गंवा चुका है.
यह भी पढ़ें- जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे बच्चे और पाकिस्तान कर रहा मिसाइल परीक्षण
इस घटना के बाद एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि लोग पुतिन का भाषण देख रहे थे तभी बैरक पर मिसाइल गिरी और चारों और चीख-पुकार मच गई. जिस जगह पर यह मिसाइल गिरी है वहां मौजूद बिल्डिंग पूरी तरह से धराशायी हो गई. आशंका जताई जा रही है कि सैकड़ों लोग बिल्डिंग के मलबे में भी दबे हो सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
व्लादिमीर पुतिन दे रहे थे भाषण और यूक्रेन ने दाग दी मिसाइल और फिर...