डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) का एक-एक दिन अब रूस पर भारी पड़ रहा है. यूक्रेन अचानक से इतना जोरदार पलटवार कर रहा है कि रूसी सेना के पांव उखड़ने लगे हैं. लाइमैन सिटी (Lyman Ciy) से रूसी सेना को खदेड़ने के बाद उत्साहित यूक्रेन ने पूरे डोनबास में पिछले 24 घंटे के अंदर 29 हमले किए हैं. लाइमैन सिटी, डोनबास का ही एक हिस्सा है. रूसी सेना (Russian Army) लाइमैन को अपने बेस की तरह इस्तेमाल कर रही थी. इसे वापस लेने के बाद यूक्रेनी सेना को भरोसा हो गया है कि अब वह पूरे डोनबास से रूस को भगा सकती है.

एक तरफ रूस ने जनमत संग्रह के तहत डोनेस्क प्रांत को अपना हिस्सा बनाने का ऐलान कर दिया है. रूस की समस्या यही है कि लाइमैन सिटी और डोनबास जैसे इलाके इसी डोनेस्क प्रांत का ही हिस्सा हैं. ऐसे में इन्हीं क्षेत्रों में रूसी सेना के पांव उखड़ना रूस के लिए बुरे संकेत दे रहा है. अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड ने कहा है कि लाइमैन पर कब्जे से यूक्रेनी सेना को मदद मिलेगी और वह पूर्वी मोर्च पर रूस को तगड़ी टक्कर दे सकेगा.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन का पलटवार देख बौखलाया रूस, परमाणु हमले और मार्शल लॉ की धमकी

हथियार भंडारों को निशाना बना रही है यूक्रेनी सेना
यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि उसके फाइटर जेटों ने पिछले 24 घंटों में 29 हमले किए हैं. इन हमलों में रूस के हथियार भंडार, मिसाइल सिस्टम और कई कमांड पोस्ट को निशाना बनाया गया है. यूक्रेन ने यह भी बताया है कि रूस ने चार मिसाइल अटैक और 16 हवाई हमले किए हैं. रूस का भी कहना है कि उसने खारकीव क्षेत्र में यूक्रेन के साथ हथियार भंडारों को तबाह कर दिया है.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन के 15% इलाके पर रूसी कब्जा, क्या परमाणु क्षमता के बल पर पुतिन कर रहे मनमानी?

इसके पहले, यूक्रेन ने इजियम सिटी से भी रूसी सेना को पीछे धकेल दिया है. वहीं, रूसी सेना का कहना है कि वह एक रणनीति के तहत लाइमैन सिटी जैसे इलाकों से पीछे हटी है. उसने यह भी कहा है कि लाइमैन से हटाए गए सैनिकों को दूसरे मोर्चों पर लगाया जाएगा. रूस की ओर से जनमत संग्रह के सहारे चार इलाकों को अपना हिस्सा बनाने का ऐलान करने के बाद यूरोपीय देशों ने कड़ी आलोचना की है. इसके साथ ही रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को और सख्त कर दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Ukraine Air Force attacks heavily in donbas region russia on backfoot
Short Title
डोनबास में भी हारने वाला है रूस? यूक्रेन ने 24 घंटे में ताबड़तोड़ हमलों से छुड़ा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हर दिन पलटवार कर रहा है यूक्रेन
Caption

हर दिन पलटवार कर रहा है यूक्रेन

Date updated
Date published
Home Title

डोनबास में भी हारने वाला है रूस? यूक्रेन ने 24 घंटे में ताबड़तोड़ हमलों से छुड़ाए छक्के