बदलते समय के साथ ड्रोन का इस्तेमाल हर क्षेत्र में बढ़ रहा है. वीडियोग्राफी, सामानों की डिलीवरी के साथ-साथ युद्ध में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल जमकर हो रहा है. अब यूनाइटेड किंगडम ने एक ऐसे सिस्टम की टेस्टिंग की है जो कई किलोमीटर की दूरी से ही ड्रोन को पलक झपकते ही गिरा सकता है. Dragonfire नाम का यह हथियार लेजर से काम करता है जिसके चलते एकदम सटीक निशाना लगाया जा सकता है.
यूके के रक्षा मंत्रालय ने X पर इसके ट्रायल का वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक ड्रोन पर निशाना लगाया जा रहा है. हाल ही में यूके के रक्षा मंत्रालय की हेब्रिज रेंज में इस ड्रैगनफायर लेजर डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (LDEW) की टेस्टिंग की गई. रक्षा मंत्रालय ने लिखा है कि दमदार ताकत वाला यह हथियार हवाई हमला करने वाले किसी भी टारगेट को तुरंत निशाना बना सकता है.
यह भी पढ़ें- Maldives ने फिर दिखाई भारत को आंख, भारतीय हेलीकॉप्टर पर ठोका दावा
DragonFire 🔥 is a new laser being developer by @dstlmod for the 🇬🇧 military.
Watch its first high-power firing against an aerial target.
👇👇👇https://t.co/D5sqIciICS pic.twitter.com/oI1xG9sK87
— Ministry of Defence 🇬🇧 (@DefenceHQ) March 11, 2024
पलक झपकते ही ढेर होगा टारगेट
UK ने एयर डिफेंस के मामले में इसे गेमचेंजर बताया है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि हवा में उड़ती किसी चीज पर निशाना लगाया जा रहा है. वीडियो में एक सीधी लकीर देखी जा सकती है जो संभवत: लेजर लाइट की है. फिलहाल, इस सिस्टम की रेंज की जानकारी गोपनीय रखी गई है.
यह भी पढ़ें- अबॉर्शन का संवैधानिक अधिकार देने वाला दुनिया का पहला देश बना फ्रांस
बताया गया है कि एक बार किसी ड्रोन पर हमला करने के लिए सिर्फ 10 यूरो (लगभग 905 रुपये) का खर्च आता है. यह इतना सटीक निशाना लगा सकता है कि कई किलोमीटर दूर रखे छोटे से सिक्के को भी भेद सकता है. लेजर लाइट होने की वजह से यह समझा जा रहा है कि टारगेट पर हमला करने में इसे सिर्फ 1 सेकेंड का समय लगेगा क्योंकि लेजर लाइट की रफ्तार प्रकाश की रफ्तार जैसी होगी.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
आ गया ड्रोन का दुश्मन Dragonfire, लेजर से निशाना लगाकर कर देगा Drone का सर्वनाश