UK: इंग्लैंड के लीसेस्टर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भारतीय मूल के एक शख्स ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी बेटे ने अपनी मां के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया, जिसके बाद बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी की पहचान 48 वर्षीय सिंदीप सिंह के रूप में हुई है, जबकि मृतक महिला का नाम 76 वर्षीय भजन कौर था. कोर्ट ने सिंदीप सिंह को दोषी ठहराते हुए उसे उम्रभर की सजा सुनाई है. यह फैसला 16 दिनों तक चली सुनवाई के बाद सुनाया गया.

क्या है पूरा मामला?
ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट मर्डर इंवेस्टिगेशन टीम के डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मार्क सिस्की ने इस मामले को बेहद परेशान करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपने अपराध को छिपाने के लिए हर संभव प्रयास किया था. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने शव को दफनाने की कोशिश की थी. इसके लिए वह बाजार से बोरा और फावड़ा खरीदने भी गया था, लेकिन शव से तेज गंध आने के कारण उसे जल्द ही घबराहट हुई और उसका प्लान असफल हो गया.

पुलिस ने की पूछताछ 
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी मां उसे घर नहीं दे रही थी, जबकि उसे विश्वास था कि उसके पिता ने यह घर खास तौर पर उसके लिए बनवाया था. इसी विवाद के कारण दोनों के बीच तकरार चल रही थी. इसी वजह से आरोपी ने अपनी मां की हत्या कर दी. इस घटना से जुड़ी पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि भजन कौर लंबे समय से अपने बेटे के दुर्व्यवहार की शिकायत करती रही थीं. सिंदीप सिंह के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज की जा चुकी थीं और पुलिस उसे कई बार गिरफ्तार भी कर चुकी थी, लेकिन वह हमेशा जमानत पर बाहर आ जाता था. 


ये भी पढ़ें-Pakistan Ballistic Missile Program: अमेरिका ने तोड़ दी पाकिस्तान की कमर, मिसाइल प्रोग्राम किया बैन, कहा-अभी पिक्चर बाकी है


 

फुटेज में पता चली ये बात 
वहीं घटना के दिन सिंदीप सिंह अपनी मां से मिलने उनके घर गया था. उसके बाद वह सीधे अपने दूसरे घर चला गया. कई दिनों तक भजन कौर का कोई पता न चलने पर परिवार के अन्य सदस्य परेशान हो गए और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने जब कौर के घर की तलाश की तो वहां उनका शव मिला. CCTV फुटेज से यह पता चला कि सिंदीप सिंह ही आखिरी व्यक्ति था जो उनकी मुलाकात करने गया था.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
UK Shocking incident Indian origin son killed his mother court sentenced him to life imprisonment
Short Title
ब्रिटेन में दिल दहला देने वाली घटना! भारतीय मूल के बेटे ने अपनी मां को मार डाला
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UK News
Date updated
Date published
Home Title

ब्रिटेन में दिल दहला देने वाली घटना! भारतीय मूल के बेटे ने अपनी मां को मार डाला, कोर्ट ने सुनाई उम्रभर की सजा

Word Count
453
Author Type
Author
SNIPS Summary
UK News: यूके के लीसेस्टर से एक मामला सामने आया है, जहां एक भारतीय मूल के युवक ने अपनी मां के सर पर भारी चीज से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.