डीएनए हिंदी: ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman), भारतीय मूल की भले ही हों लेकिन उनका रुख भारत विरोधी साबित हो रहा है. वह भारत के साथ ब्रिटेन के मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का विरोध कर रही हैं. उन्होंने चिंता जाहिर की है कि अगर ऐसा हुआ तो भारतीय बड़ी संख्या में ब्रिटेन (Britain) आ सकते हैं. सुएला ब्रेवरमैन को यह भी चिंता है कि ब्रिटेन अगर इस फैसले पर आगे बढ़ा तो यह कदम ब्रेक्जिट (Brexit) के खिलाफ जा सकता है.

द स्पेक्टेटर मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू में भारतीय मूल की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भारत के खिलाफ बयान दिया है. उनका यह बयान ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के खिलाफ भी है, जिसमें उन्होंने कहा था दीवाली तक मुक्त व्यपार समझौते पर एक आम सहमति बना ली जाए.

Ballistic Missile: बैलिस्टिक मिसाइल दागने से बाज नहीं आ रहे किम जोंग, नॉर्थ कोरिया ने फिर बढ़ाई दुनिया की टेंशन

भारत के साथ व्यापार समझौते से खुश क्यों नहीं हैं सुएला ब्रैवरमैन?

द स्पेक्टेटर के मुताबिक सुएला ब्रेवरमैन इस फैसले से खुश नहीं है कि लिज़ ट्रस भारत के साथ महत्वाकांक्षी ट्रेड डील पर आगे बढ़ रही हैं. ब्रिटेन इमिग्रेशन पॉलिसी को भी इसमें शामिल करना चाहता है. सुएला ब्रैवरमैन ने कहा कि मुझे भारत के साथ एक ओपेन इमिग्रेशन बॉर्डर पॉलिसी को लेकर चिंता है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इसलिए लोगों ने ब्रेक्सिट के लिए मतदान किया था.

अमेरिका में किडनैप किए गए भारतीय मूल के लोगों का मर्डर, पार्क में मिले चारों के शव 

सबसे ज्यादा रुकने वालों में भारतीय शामिल

सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि यह छात्रों और उद्योगपतियों के लिए अच्छा हो सकता है लेकिन मुझे उससे बड़ी समस्याएं नजर आ रही हैं. इस देश में प्रवासन को देखें. ज्यादा समय बिताने वाले लोगों में सबसे ज्यादा भारतीय ही हैं. 

UAE में जारी हुई नई वीजा पॉलिसी, भारतीयों को क्या होगा इससे नफा-नुकसान?

सुएला को सता रहा भारतीयों के ठहरने का डर

ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रैवरमैन ने यह भी कहा था कि बीते साल तत्कालीन गृहमंत्री प्रीती पटेल ने भारत सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था. बिटिश गृहमत्री का दावा है कि इससे अवैध प्रवासियों और वीजा से ज्यादा वक्त बिताने वाले लोगों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है.  

भारत का नाम कैसे हुआ India? कब मिली इसे मंजूरी और क्या है इसके पीछे की कहानी

क्या कहते हैं अवैध प्रवासन के आंकड़े?

ब्रिटेन के गृहमंत्रालय की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक 2020 में 20,706 भारतीयों की विजा अवधि खत्म हो चुकी है. यह दूसरे देशों की तुलना में कहीं ज्यादा है. करीब 4 फीसदी भारतीय वीजा की समयसीमा खत्म होने के बाद भी रुक जाते हैं.

कहां तक पहुंची व्यापार समझौते की डील?

तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हस्ताक्षर किया था कि व्यापार समझौते पर दीपावली से पहले मुहर लग जाएगी. जब यह वार्ता शुरू हुई थी तब लिज़ ट्रस विदेश मंत्री थीं. नई पॉलिसी से ब्रिटेन और भारत के बीच प्रोफेशनल और छात्रों के लिए प्रवास आसान हो सकता है. अभी दोनों पक्षों की ओर से अंतिम फैसले का इंतजार है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UK home secretary Suella Braverman concerns about open borders migration policy with India
Short Title
Suella Braverman: भारत के 'अपने ही हुए बेगाने,' भारतीय मूल की ब्रिटिश गृहमंत्री
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सुएला ब्रेवरमैन.
Caption

सुएला ब्रेवरमैन.

Date updated
Date published
Home Title

भारत के 'अपने ही हुए बेगाने,' भारतीय मूल की ब्रिटिश गृहमंत्री ने देश के खिलाफ खोला मोर्चा