डीएनए हिंदी: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स यानी टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व में हैं. जिस दिन से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से ही इसमें अलग-अलग तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. ब्लू टिक को एलन मस्क ने पैसा कमाने का साधन बना दिया है और ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए लोगों से एक मोटी रकम वसूली जा रही है. खास बात यह है कि ब्लू टिक की चाह रखने वाले लोग अब पानी की तरह पैसा बहाकर अपने ट्विटर हैंडल को वैरिफाई करवा रहे हैं.

बता दें कि भारत में ये सर्विस ऑफिशियली शुरू नहीं हुई है लेकिन लोग अपनी लोकेशन को चेंज करते ब्लू टिक ले रहे हैं. लेकिन, नई रिपोर्ट आपको चौंका सकती है. अफगानिस्तान में भी तालीबानी नेता तक Twitter ब्लू टिक में दिलचस्पी ले रहे हैं और जमकर ब्लू टिक खरीद रहे हैं.

30 हजार से भी कम कीमत में खरीदें एप्पल का मैकबुक, जानें कहां और कैसे मिलेगा डिस्काउंट  

दरअसल एक रिपोर्ट में बताया गया है कि तालिबानी नेताओं ने ट्विटर पेड वेरिफिकेशन सर्विस के लिए साइन-अप किया है. इसका मतलब उनके सभी के ट्विटर अकाउंट्स हैंडल पर भ ब्लू टिक दिखेगा. बता दें कि अभी दो तालिबानी अफसर और अफगानिस्तान में कट्टरपंथी इस्लामवादी समूह के चार प्रमुख समर्थक ब्लू टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं और अब अन्य तालिबानी नेता भी जल्द से जल्द ब्लू टिक पाने की कोशिश में हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले ब्लू टिक केवल खास वीवीआईपी और पब्लिक इंटरेस्ट वाले ऑथेंटिक अकाउंट को ही दिया जाता था. इसको कंपनी वेरिफाई करती थी और इसे खरीदा नहीं जा सकता था. टेस्ला के एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद इसमें बदलाव किया है और 8 डॉलर खरीदने पर किसी को भी ब्लू टिक दिया जा रहा है.

अब और सस्ता मिलेगा iPhone? चीन छोड़ भारत आएंगी Apple की 14 सप्लायर कंपनियां

पेड सब्सक्रिप्शन सर्विसेज के तहत यूजर्स पैसे देकर ब्लू सर्विस खरीद सकते हैं. इसमें यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा दूसरे कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाते हैं. एक्सेस टू इंफोर्मेशन " के लिए तालिबान के विभाग के प्रमुख हिदायतुल्लाह हिदायत के पास अब ब्लू टिक है. वो तालिबान सरकार से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं और अब तालिबान के अन्य नेता भी जल्द से जल्द  ब्लू टिक पाने की कोशिश कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Twitter blue tick subscription feature by elon musk using talibani leaders Afghanistan
Short Title
Twitter पर Elon Musk की स्कीम का फायदा उठा रहे तालिबानी, ब्लू टिक के लिए पानी की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Twitter blue tick taliban
Date updated
Date published
Home Title

Twitter पर Elon Musk की स्कीम का फायदा उठा रहे तालिबानी, ब्लू टिक के लिए पानी की तरह बहा रहे पैसा