डीएनए हिंदी: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए 7.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने हजारों मकान मलबे के ढेर में बदल दिए. भूकंप के कारण ध्वस्त हुई बिल्डिंगों में 5,000 से ज्यादा लोगों के मौत का शिकार हो जाने का अनुमान है. दोनों ही देशों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबे के ढेर से लाशें निकाली जा रही हैं. मलबे का हर टुकड़ा हटते समय किसी के अंदर जिंदा फंसा मिलने की आस जगती है, लेकिन मलबा हटते ही टूट जाती है. हालांकि इस टूटती आस के बीच मलबे में कुछ भाग्यशाली भी मिल रहे हैं, जिन्होंने भूकंप में अपना सबकुछ खो दिया है, लेकिन खुद चमत्कारिक तरीके से जिंदा बच गए हैं. हर तरफ कहीं मां को पुकारती रोती आंखें दिख रही हैं तो कहीं मलबे से निकली लाशों के ढेर. सोशल मीडिया पर रेस्क्यू ऑपरेशंस के ढेर सारे वीडियो और फोटो शेयर हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखों में भी पानी आ सकता है.
मलबे के बीच फंसी महिला ने मरने से पहले जन्मा बच्चा, जिंदा बचा
सीरिया के सबसे बड़े शहर अलेप्पो से एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है. वीडियो पोस्ट करने वाले ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि भूकंप के बाद मलबे में फंसी गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. रेस्क्यू टीम ने जबरदस्त प्रयास करते हुए मलबा हटाकर उस तक पहुंचने की राह बनाई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही महिला का निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिलीवरी के बाद मलबे में कहीं नीचे गिर गए उस महिला के नवजात बच्चे को तलाशने के बाद जिंदा रेस्क्यू कर लिया गया है. लोगों ने कहा, यह रेस्क्यू मौत पर जिंदगी की जीत को दिखा रहा है.
امرأة سورية تضع مولودها تحت الانقاض وقوات الإسعاف تتمكن من إخراج الرضHelp Syriapic.twitter.com/RscNt7fazp
— Salah (@MrSalah05) February 6, 2023
पढ़ें- तुर्की में ताश के पत्तों की तरह ढह गई 5 मंजिला इमारत, VIDEO में देखें भूकंप का खौफनाक मंजर
'मेरी मां कहां है' 18 महीने की बच्ची की आंखें पूछ रही सवाल
सीरिया के एजाज शहर में मलबे में जिंदगी तलाश रही बचावकर्ताओं की आंखें तब खुशी से छलक गईं, जब महज 18 महीने की राघद इस्माइल अपने घर के मलबे के अंदर जिंदा मिली. हालांकि उसकी गर्भवती मां और दोनों बहनें इतनी भाग्यशाली नहीं थीं और मलबे के नीचे दबकर उनकी मौत हो गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्क्यू वर्कर्स सोमवार शाम को मलबे के अंदर दबी इस्माइल को बांहों में थामकर जब बाहर निकले तो सभी खुश हो गए. उसे एक गद्दे पर कंबल में बैठाकर रोटी का टुकड़ा खाने को दिया गया. साथ ही ठंड से बचाने के लिए हीटर की भी व्यवस्था की गई, लेकिन उसकी आंखें हर किसी से यह सवाल करती दिखा दी कि 'मेरी मां कहां है'?
WARNING: GRAPHIC CONTENT
— Reuters (@Reuters) February 6, 2023
Rescue workers save a toddler from a collapsed building in Syria's Azaz. Dozens were killed and hundreds injured after a major earthquake of magnitude 7.8 struck central Turkey and northwest Syria https://t.co/d3s6tUGIrM pic.twitter.com/CmH2iiRDYh
नवजात बेटे की मौत देखकर बिलख उठा पिता
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आपकी आंखों से आंसू बह सकते हैं. यह वीडियो सीरिया के अलेप्पो शहर का बताया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक नवजात बच्चे के शव को छाती से लगाकर बुरी तरह बिलखता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो के मुताबिक, यह शव उस वयक्ति के बच्चे का है, जिसकी मौत भूकंप के दौरान हो गई. बच्चे के शव को कंबल में लपेटकर अपनी छाती से लगाए रो रहे इस व्यक्ति को वीडियो में बाकी लोग शांत करने का प्रयास करते दिख रहे हैं.
A Syrian father weeps over the body of his lifeless infant, who was killed in the aftermath of the deadly 7.7-magnitude earthquake that hit Türkiye and neighbouring countries pic.twitter.com/H8aiciA7On
— TRT World (@trtworld) February 6, 2023
'मुझे और मेरी बहन को बचा लीजिए, मैं आपकी गुलाम बन जाऊंगी सर'
सोशल मीडिया पर एक पत्रकार जुहैर अलमोसा ने आंखों में आंसू ला देने वाला वीडियो शेयर किया है. एक बच्ची और उसकी छोटी बहन छत गिरने के कारण मलबे के नीचे बुरी तरह दबे दिख रहे हैं. जब रेस्क्यू टीम उन तक पहुंची तो बड़ी बच्ची ने कहा, मुझे और मेरी बहन को इस मलबे से निकाल लीजिए सर, मैं आपकी गुलाम बन जाऊंगी.
This video broke my heart 💔
— Zuher Almosa (@AlmosaZuher) February 7, 2023
The little girl says to the rescuer when he reaches her: Get me out from under this wreckage,sir,me and my sister, and I will become your slave. pic.twitter.com/U9mMrZdROM
'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' का भी दिखा उदाहरण
बचाव अभियान के दौरान कई ऐसे वाकये देखने को मिले हैं, जिन्हें देखकर बरबस ही आपको 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' मुहावरा याद आ जाएगा. मिडिल ईस्टर्न इंस्टीट्यूट के सीरियन चैप्टर के डायरेक्टर चार्ल्स लिस्टर ने भूकंप की जानकारी को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट शेयर किए हैं. इनमें एक ट्वीट में उन्होंने सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों की दो फोटो पोस्ट की हैं, जिनमें दो बच्चों के बारे में बताया गया है, जो इतनी बुरी तरह ध्वस्त हो गई बिल्डिंग्स से रेस्क्यू ऑपरेशन में जिंदा मिले हैं, जिनके मलबे से किसी के जिंदा मिलने की संभावना महज 0.0001 फीसदी मानी जा रही थी. उन्होंने सीरिया के सालकिन शहर के एक बच्चे की फोटो शेयर की है, जो मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में ऊपरी फ्लोर की छत अपने ऊपर गिर जाने के कारण बिस्तर के गद्दे पर ही उसके नीचे दब गया था. इसके बावजूद वह जिंदा बच गया. फोटो में यह बच्चा मलबे के किनारे पर मलबे के बीच में फंसकर लटका हुआ दिख रहा है.
In -- this boy was trapped under the collapsed upper floor of a multi-story building, his body hanging over the edge.
— Charles Lister (@Charles_Lister) February 6, 2023
By some miracle, he's been extracted alive. pic.twitter.com/RiLrZ6Az8u
कैंपों में रह रहे शरणार्थियों को पहली बार लगा वे लकी हैं
एक अन्य ट्वीट में लिस्टर ने बताया कि सीरिया में करीब 28 लाख लोग गृहयुद्ध के कारण शरणार्थी होकर कैंपों में रह रहे हैं. उत्तर-पश्चिम सीरिया में मौजूद इन कैंपों में रहने वालों ने भूकंप के बाद की तबाही देखकर पहली बार खुद को भाग्यशाली माना है, क्योंकि भूकंप से कैंपों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
Here are 2 comments I've heard this morning from NW , that place this catastrophe in its broader horrific context:
— Charles Lister (@Charles_Lister) February 6, 2023
- "Those living in tents are the lucky ones."
- "At least we're not being bombed this time, while we rescue people in the rubble." pic.twitter.com/YNPwlwdjwi
लिस्टर ने एक ट्वीट में सीरिया के हरेम शहर की फोटो पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, 24 घंटे पहले यहां 5 फ्लोर वाली 25 अलग-अलग बिल्डिंग थी, लेकिन आज यह सब मलबे का ढेर है. यहां एक साथ 500 से 700 लोगों की मौत हुई है.
This is a residential area on the outskirts of Harem in
— Charles Lister (@Charles_Lister) February 6, 2023
24hrs ago, there were 25 separate 5-storey buildings -- but today, it's all rubble.
Locals say 500-700 may have died in Harem, altogether. pic.twitter.com/tgLAI5QZo0
नन्हा बच्चा ब्रेड खाता हुआ तलाश रहा अपने मां-बाप
होम्स निवासी सीरियाई पत्रकार हादी अलाबदल्लाह ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक नन्हा बच्चा ब्रेड का टुकड़ा खाता हुआ अपने मां-बाप को तलाश रहा है, जो शायद भूकंप का शिकार हो गए हैं. इस बच्चे के हाथ के चारों तरफ पट्टियां लिपटी हुई हैं, जिनमें ग्लूकोज देने के लिए अरेंजमेंट किया गया है.
بفعل الزلزال المدمّر .. هادا هالطفل ماتوا كل أهلو و وبقي وحيد ...
— هادي العبدالله Hadi (@HadiAlabdallah) February 6, 2023
تعبان كتير وجوعان كتير متلو متل كتير أطفال..
يارب القهر اللي عم نعيشه بلغ منتهاه ..
رحمتك يارب
فرجك يارب pic.twitter.com/Bs6q6UcjKr
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Turkey Earthquake: मलबे में दबी महिला ने मरने से पहले जन्मा बच्चा, कई टन वजन के नीचे दबकर भी बचा जिंदा, दिल छू लेगी चमत्कार की कहानी