डीएनए हिंदी: Earthquake News- तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भयानक भूकंप के दो सप्ताह बाद एक बार फिर सोमवार को बेहद तेज झटके लगे हैं. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, तुर्की-सीरिया की साझा सीमा वाले एरिया में सोमवार को बेहद तेज भूकंप दर्ज किया गया है. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मैग्नीट्यूड रही है, जबकि इसका एपिसेंटर तुर्की-सीरिया बॉर्डर रीजन में जमीन से करीब 1.2 किलोमीटर नीचे था. हालांकि Sky News की रिपोर्ट में अमेरिकी जियोलॉजिक्ल सर्वे (USGS) के हवाले से भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड और एपिसेंटर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है.
उधर, तुर्की की अनादोलू न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तुर्की डिजास्टर एजेंसी ने दक्षिणी हाते प्रॉविन्स में सामनदाग एरिया में 5.8 मैग्नीट्यूड का एक अन्य भूकंप भी दर्ज किया है. ANI ने अनादोलू न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया कि दोनों भूकंप से हुए नुकसान की अभी जानकारी नहीं मिली है.
#UPDATE | Turkish disaster agency reports another 5.8 magnitude earthquake in Samandag in southern Hatay province, 2 weeks after major quakes hit region, reports Turkey's Anadolu news agency
— ANI (@ANI) February 20, 2023
दो सप्ताह पहले इसी इलाके में मची थी तबाही
इस भूकंप का एपिसेंटर उसी इलाके में दर्ज किया गया है, जहां दो सप्ताह पहले यानी 6 फरवरी को भूकंप ने भयानक तबाही मचाई थी. उस भूकंप के मलबे से अब भी लाशों के निकलने का दौर जारी है. अब तक 42,000 से ज्यादा लोगों के तुर्की और सीरिया में मरने की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि सोमवार (20 फरवरी) को आए भूकंप से कितनी तबाही मची है, इसकी खबर अभी नहीं मिली है. हालांकि Sky News ने हाते प्रॉविन्स की राजधानी सेंट्रल एंटाक्या (central Antakya) में भूकंप के बेहद तेज झटकों के कारण कुछ बिल्डिंग्स को नुकसान पहुंचने की खबर दी है. यह खबर भूकंप के समय वहां मौजूद कुछ विदेशी पत्रकारों के हवाले से दी गई है, जिन्होंने बिल्डिंग्स को नुकसान पहुंचते हुए देखा है. Sky News की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वही प्रॉविन्स है, जहां 6 फरवरी के भूकंप में बड़े पैमाने पर बिल्डिंग गिर गई थीं और हजारों लोगों की मौत हुई थी.
Turkey-Syria border region hit by 6.4 magnitude earthquake https://t.co/QtwOTq0SJT
— Sky News (@SkyNews) February 20, 2023
अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान के कुछ ही घंटे बाद हिली धरती
यह भूकंप अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के उस बयान के कुछ ही घंटे बाद आया है, जिसमें ब्लिंकेन ने 6 फरवरी के भूकंप में मची तबाही के लिए तुर्की को वॉशिंगटन की तरफ से तब तक मदद देने की घोषणा की थी, जब तक तुर्की मदद लेना चाहेगा.
Secretary of State Antony Blinken told Turkey that the U.S. would help ‘for as long as it takes’ after deadly earthquakes two weeks ago, as Turkish authorities carried out wide-scale demolition of damaged buildings https://t.co/KBtA6bbWGI pic.twitter.com/443fquyD9p
— Reuters (@Reuters) February 20, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तुर्की-सीरिया में फिर भूकंप, 6.3 और 5.8 तीव्रता के लगे दो बार झटके