रूस और यूक्रेन के बीच 3 साल से जंग (Russia Ukraine War) जारी है. इस बीच ओवल हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और प्रेसिडेंट जेलेंस्की के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है. मुलाकात के दौरान ट्रंप ने खुलकर कहा था कि यूक्रेन इस युद्ध को नहीं जीत सकता है और उसके बुरे दिन शुरू हो गए हैं. हालांकि, इस झड़प के बावजूद यूरोपीय देशों ने यूक्रेन के लिए अपना समर्थन जाहिर किया है. फ्रांस, जर्मनी, इटली समेत कई और देशों ने रूस को आक्रांता और यूक्रेन को पीड़ित बताते हुए एकजुटता का प्रदर्शन किया है. इटली की पीएम मेलोनी ने शिखर वार्ता बुलाए जाने का सुझाव दिया है. बता दें कि ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य और आर्थिक सहायता रोकी जा सकती है.
फ्रांस और जर्मनी ने दिया यूक्रेन का साथ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूक्रेन के लिए दिखाए सख्त रवैये के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या जेलेंस्की अब अकेले और अलग-थलग पड़ गए हैं. हालांकि, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड और इटली जैसे यूरोपीय देशों ने खुलकर यूक्रेन का समर्थन किया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि रूस की आक्रांता प्रवृत्ति का सामना यूक्रेन ने जीवट और साहस के साथ किया है. फ्रांस और यूरोप यूक्रेन के बच्चों, महिलाओं और नागरिकों के साथ है. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने भी कहा कि यूक्रेन की लड़ाई अपनी गरिमा, स्वतंत्रता और यूरोप के लिए है. पोलैंड और इटली जैसे देशों ने भी यूक्रेन के लिए एकजुटता दिखाई है.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine के बीच अगर हुआ समझौता, तो गुलजार होगा भारत का शेयर बाजार? समझें निवेशकों की क्या है उम्मीद
ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया रूस से समझौता करने की नसीहत
कनाडा के कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी कहा कि 3 साल से यूक्रेन ने अपने साहस और जीवट के साथ रूस की आक्रामकता का सामना किया है. कनाडा के नागरिक मजबूती के साथ यूक्रेन के साथ खड़ा है. इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने कहा कि यूरोप और बाकी देशों को कोशिश करनी चाहिए कि एक शिखर वार्ता का आयोजन हो सके. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि वह युद्ध नहीं जीत सकते हैं और दुनिया को तीसरे वर्ल्ड वॉर की ओर धकेलने जैसा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पास रूस के समझौता करने के लिए अच्छा मौका है.
यह भी पढ़ें: Trump की चेतावनी से डगमगाया यूक्रेन, क्या अमेरिकी मदद के बिना लड़ाई जारी रख पाएंगे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

फ्रांस और जर्मनी ने दिया यूक्रेन को समर्थन
डोनाल्ड ट्रंप से तीखी तकरार के बाद जेलेंस्की को मिला यूरोप का साथ, फ्रांस-जर्मनी ने दिया मदद का भरोसा