अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको, कनाडा, चीन और भारत जैसे देशों पर भारी टैरिफ (Tariff War) लगाने की बात कर चुके हैं. ट्रंप (Donald Trump) का दावा है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 100% तक टैरिफ लगाने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि दुनिया के दूसरे देश जितना टैरिफ लगाते हैं, हम भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे. टैरिफ विवाद को सुलझाने के लिए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका जाने वाले हैं. पीयूष गोयल अमेरिकी अधिकारियों के साथ टैरिफ पर चर्चा करें. केंद्र सरकार आपसी सहमति से इस विवाद को सुलझाने की बात कह रही है. भारत पर भारी टैरिफ लगाने के ट्रंप के दावे में कितनी सच्चाई है समझें यहां.
क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का आरोप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि भारत ऑटो सेक्टर में 100% टैरिफ लगाता है. उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य देश हमसे जितना टैरिफ वसूलते हैं, हम भी उन पर अब उसी दर से टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप के टैरिफ लगाने की धमकी पर कनाडा और मेक्सिको ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी कहा कि अगर अमेरिका ट्रेड वॉर के रूप में तीसरा विश्व युद्ध चाहता है, तो हम उसके लिए तैयार हैं. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी इसे खुले व्यापार समझौते का उल्लंघन बताते हुए कहा कि कनाडा अपने हितों की रक्षा करने के लिए तैयार है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने चुनाव में मतदान बढ़ाने के लिए भारत और अन्य देशों को मिलने वाली मदद भी रोक दी है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में मंडराया 80,000 नौकरियों पर खतरा, Trump का पूर्व सैनिक विषयक विभाग से छंटनी का प्लान
भारत ने घटाई है टैरिफ की दरें
अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑटो सेक्टर में 100 परसेंट टैरिफ लगाने के दावों में कोई सच्चाई नहीं है. हालिया बजट में भी टैरिफ की दरें कम की गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने अपने बजट में टैरिफ दर घटाई है. उन्होंने लग्जरी कारों पर टैरिफ को 125 प्रतिशत से घटाकर 70 प्रतिशत है. हाई-एंड मोटरसाइकिलों पर भी टैरिफ दर 10 फीसदी कम की गई है. अब 50% के बजाय 40 फीसदी टैरिफ लगाया जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

डोनाल्ड ट्रंप
Trump Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप का भारत 100 फीसदी टैरिफ लगाने के दावे में कितनी सच्चाई? जानें यहां