अमेरिका राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक बड़े फैसले लेते जा रहे हैं. ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने का बाद अब कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बनाया है. अमेरिका में पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य देखभाल करने वाला पूर्व सैनिक विषयक (वीए) विभाग एक आक्रामक पुनर्गठन की योजना बना रहा है, जिसके लिए एजेंसी से 80,000 लोगों की छंटनी की जा सकती है.

‘एसोसिएटेड प्रेस’ को एक डिमार्टमेंटल इंटरनल सर्कूलर मिला है. जिसमें लिखा है वीए के चीफ ऑफ स्टाफ क्रिस्टोफर सिरेक ने एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों को बताया कि उनका लक्ष्य पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करना है, ताकि 2019 के 4,00,000 से कम कर्मी के स्तर पर वापस आ सकें. इसके लिए पूर्ववर्ती जो बाइडेन प्रशासन के दौरान हुए वीए विस्तार के बाद भर्ती किए गए हजारों कर्मचारियों को हटाने की आवश्यकता होगी.

 इस परिपत्र में शीर्ष-स्तरीय कर्मचारियों को अगस्त में पूरी एजेंसी के पुनर्गठन के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि कार्यबल का आकार बदला जा सके और उसे मिशन एवं संशोधित संरचना के अनुरूप बनाया जा सके. 

अंदरूनी परिपत्र में वीए के अधिकारियों को व्हाइट हाउस के सरकार कार्य कुशलता विभाग के साथ मिलकर काम करने को भी कहा गया है. पूर्व सैनिक पहले से ही VA में कटौती के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, जिसमें अब तक कुछ हजार कर्मचारी और सैकड़ों अनुबंधित कर्मी शामिल थे. वीए के कर्मचारियों में 25% से ज्यादा पूर्व सैनिक ही हैं.

(with AP input)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Trump administration plans to lay off 80000 veterans department workers in america
Short Title
अमेरिका में मंडराया 80,000 नौकरियों पर खतरा, Trump का पूर्व सैनिक विषयक विभाग से
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका में मंडराया 80,000 नौकरियों पर खतरा, Trump का पूर्व सैनिक विषयक विभाग से छंटनी का प्लान

Word Count
261
Author Type
Author