डीएनए हिंदीः अमेरिका (America) में सोमवार देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया. एक ट्रक के अंदर से 46 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि तेज स्पीड से जा रही पैसेंजर ट्रक फाटक पर खराब खड़े ट्रक से टकराकर डिरेल हो गई, जिससे 46 लोग मारे गए और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक सोमवार रात एक पैसेंजर ट्रेन अमेरिका के Los Angeles शहर से Chicago जा रही थी. तभी Missouri इलाके में रेलवे फाटक पर खराब खड़े ट्रक से वह तेज स्पीड के साथ टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए, इसके साथ ही ट्रेन अपनी पटरी से उतरकर डिरेल हो गई.

अवैध रूस से घुसने का मामला 
ये अवैध रूप से अमेरिका में घुसने का मामला माना जा रहा है, क्योंकि जहां ये ट्रक मिला है वह अमेरिका और मैक्सिको बॉर्डर 250 किमी है. सिटी काउंसिल की प्रमुख एड्रियाना रोचा गार्सिया के मुताबिक ट्रक में मृत मिले लोग प्रवासी हैं. सैन एंटोनियो के KSAT चैनल ने बताया कि ये ट्रक शहर के दक्षिण की ओर बाहरी इलाके के दूरदराज में रेल पटरियों के पास मिला है. हालांकि सैन एंटोनियों की पुलिस ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.  

ये भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाले 4 पाकिस्तानी दूतावासों का ट्विटर अकाउंट बैन  

हेलीकॉप्टर से की जा रही मदद 
बताया जा रहा है कि कई लोग हादसे में घायल भी हुए हैं. इन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए 6 हेलीकॉप्टर लगाए हए हैं. वहीं घायलों की मदद करने के लिए फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस सर्विस, मेडिकल हेलीकॉप्टर सर्विस समेत 20 से ज्यादा एजेंसियां लगी हुई हैं. सैन एंटोनियो फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक सोमवार की रात 16 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 नाबालिग है. इन्हें हीट स्ट्रोक को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन प्रवासियों को मेथोडिस्ट मेट्रोपॉलिटन अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है. माना जा रहा है कि ये सभी बंद ट्रक के अंदर बैठे हुए थे और गर्मी के कारण इनकी हालत खराब हो गई.   

ये भी पढ़ेंः Ukraine के शॉपिंग मॉल पर रूस का मिसाइल अटैक, 10 की मौत, 40 लोग घायल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
train truck accident in missouri usa los angeles chicago
Short Title
अमेरिका में दिल दहलाने वाला हादसा,  पैसेंजर ट्रेन-ट्रक की टक्कर में 46 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
train truck accident in missouri usa los angeles chicago
Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका में दिल दहलाने वाला हादसा, पैसेंजर ट्रेन-ट्रक की टक्कर में 46 लोगों की मौत