थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. स्कूल जा रही एक बस में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे 25 से ज्यादा छात्र और टीचरों के मारे जाने की आशंका है. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर है.
थाईलैंड के परिवहन मंत्री सूरिया जुंगरुंगरुएंगकित ने बताया कि बस में 44 लोग सवार थे. सभी एक यात्रा के लिए केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से बैंकॉक के अयुत्थाया की ओर जा रहे थे. तभी राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में दोपहर में बस में आग लग गई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है.
जानकारी के मुताबिक, बस में सवार छात्र प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल के थे. गृहमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि अधिकारी अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते, क्योंकि वे घटनास्थल की जांच पूरी नहीं कर पाए हैं. उन्होंने बताया कि बस चालक बच गया है, लेकिन शायद वह भाग गया है. पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है.
3 शिक्षक और 20 छात्र शामिल
गृहमंत्री ने पहले बताया था कि इस हादसे में 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है, लेकिन रुआमकाटान्यू फाउंडेशन के बचावकर्ता पियालाक थिंकेव ने बताया कि 2 और जीवित बचे लोग मिल गए हैं, जिससे लापता लोगों की संख्या घटकर 23 रह गई है. इनमें तीन शिक्षक और 20 छात्र शामिल हैं. आग इतनी भयानक थी कि बचावकर्मी कई घंटे में काबू कर पाए.
यह भी पढ़ें- दम घुटने से हुई थी Hasan Nasrallah की मौत, जानें पूरी इनसाइड स्टोरी
उन्होंने बताया कि बस की बीच वाली और पिछली सीट पर अधिकांश शव पाए गए हैं, जिससे यह पता चलता है कि बस के अगले हिस्से में आग लगी थी. थाईलैंड की मीडिया के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने सूरिया को बताया कि संभवतः बस का एक टायर फटने और फिर सड़क अवरोधक से उसके टकरा जाने के कारण आग लगी. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Thailand में स्कूल बस में लगी भीषण आग, 25 से ज्यादा छात्रों के मारे जाने की आशंका