Elon Musk Ashley St Clair: एलन मस्क कुल 14 बच्चों के पिता हैं. ये सारे बच्चे उन्होंने अपनी अलग-अलग पत्नी और गर्लफ़्रेंड से पैदा किए हैं. एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ हैं. साथ हो वो यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार भी हैं. एलन मस्क का नाम अक्सर विवादों के साए में रहता है. उनसे जुड़े विवाद सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. अब एलन के एक बयान से नया विवाद छिड़ गया है. एलन मस्क ने दावा किया है कि उन्हें नहीं पता कि 13वां बच्चा उनका है भी या नहीं, बावजूद इसके वो इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर को 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 21 करोड़ रुपए दे रहे हैं. ये राशि वो अपने कथित बच्चे के परवरिश के लिए दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो इन्फ्लुएंसर को 500,000 डॉलर यानी करीब 4 करोड़ रुपए सालाना इसके अतिरिक्त भी दे रहे हैं.
मस्क ने एश्ले के आरोप को किया खारिज
एलन मस्क ने ऐसे सारे ही इल्ज़ामों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने अपने कथित बेटे को दी जाने वाली राशि में कटौती की है. दरअसल एलन मस्क पर ये इल्ज़ाम इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर की ओर से ही जड़े गए थे. 31 मार्च को एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस मामले को लेकर अपनी बात रखी. वो अपने ऊपर बाल सहायता राशि में कटौती वाले लगे आरोप से जुड़े कंटेंट के जवाब में ये प्रतिक्रिया दे रहे थे.
एलन मस्क ने क्या सब कहा?
उन्होंने लिखा कि ‘मुझे नहीं मालूम कि बच्चा मेरा है या नहीं, लेकिन मैं इसे मालूम करने के विरुद्ध भी नहीं हूं. इसके लिए कोर्ट से आदेश लेने की आवश्यकता नहीं है. मेरी ओर से एशले को 2.5 मिलियन डॉलर की राशि प्रदान की गई है. साथ ही 500 हजार डॉलर सालाना दे रहा हूं.’
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

‘मुझे नहीं पता 13वां बच्चा मेरा है या..’ एलन मस्क का बड़ा दावा, बोले- इन्फ्लुएंसर को हर साल दे रहा 4 करोड़ रुपए