डीएनए हिंदी: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अभी तक अपने प्रशासन में अहम पदों पर 130 भारतीय-अमेरिकियों की नियुक्ति की है. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में एक अहम जानकारी दी है. यह अमेरिकी प्रशासन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को मिला अब तक सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है. अमेरिकी आबादी में इस समुदाय की हिस्सेदारी करीब एक प्रतिशत है.

दरअसल हाल ही में अमेरिकी संसद परिसर में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत भारत की स्वंत्रता के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बाइडन प्रशासन का प्रतिनिधित्व करने वाले राज पंजाबी ने अमेरिकी सरकार में मौजूद शीर्ष भारतीय-अमेरिकियों के नामों की सूची पढ़ी. राज पंजाबी व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जैवरक्षा मामलों के वरिष्ठ निदेशक हैं.

Covid-19 महामारी खत्म होगी या नहीं? WHO चीफ ने किया बड़ा दावा  

बाइडेन प्रशासन में शामिल हैं 130 भारतीय मूल के लोग

इस आयोजन में पंजाबी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने अपने प्रशासन में 130 भारतीय-अमेरिकियों की नियुक्ति की है. उन्होंने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें इस पर गर्व होना चाहिए.’’ पंजाबी ने कहा कि बुधवार को हुए समारोह का विषय ‘एक साथ मजबूत : अमेरिका-भारत साझेदारी’ है.  उन्होंने कहा, "मुझे ऐसे प्रशासन का हिस्सा बनकर गर्व होता है, जो विविधता बनाए रखने के साथ-साथ ऐसे नेताओं के साथ सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो एक समान सोचते हैं और अमेरिका की भावना को प्रदर्शित करते हैं."

कनाडा में स्‍वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखा 'खालिस्तान जिंदाबाद'

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने इस साल अपने स्वतंत्रता दिवस संदेश में कहा था कि जब करीब 40 लाख भारतीय-अमेरिकियों समेत दुनियाभर के लोग 15 अगस्त को भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहे हैं, तब अमेरिका भी सत्य और अहिंसा को लेकर महात्मा गांधी के चिरस्थायी संदेश द्वारा मार्गदर्शित भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के सम्मान में मनाए जा रहे महोत्सव में शामिल हो गया है.

टेक कंपनियों से मेयर के पद पर हैं भारतीय

एशियाई-अमेरिकियों से जुड़े मामलों पर राष्ट्रपति बाइडन के सलाहकार आयोग के सदस्य अजय जैन भुटोरिया ने कहा, "भारत-अमेरिका के संबंध पिछले कई वर्षों में मजबूत हुए हैं." भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा तैयार की गई सूची के अनुसार देशभर में 40 से अधिक भारतीय-अमेरिकी विभिन्न पदों पर निर्वाचित हुए. चार सदस्य प्रतिनिधि सभा में हैं जिनमें डॉ. एमी बेरा, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल शामिल हैं.

Ukraine: वोलोदिमीर जेलेंस्की की कार का एक्सिडेंट, युद्ध क्षेत्र से लौटते समय हुए हादसा

इस सूची में चार मेयर भी शामिल हैं. गूगल के सुंदर पिचई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला की अगुवाई में 24 से अधिक भारतीय-अमेरिकी देश की कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं. इनमें अडोब के शांतनु नारायण, जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल, डेलॉइट के पुनीत रंजन और फेडएक्स के राज सुब्रमण्यम शामिल हैं.

(इनपुट-भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
tech companies to US government people Indian big take in USA
Short Title
Tech कंपनियों से अमेरिका सरकार तक, USA में बज रहा है भारतीय मूल के लोगों का डंका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
tech companies to US government people Indian big take in USA
Date updated
Date published
Home Title

टेक कंपनियों से Biden प्रशासन तक, USA में बज रहा भारतीयों का डंका