सीरिया में बशर अल-असद कि सेना और बागी जेहादियों के बीच एक लंबा संघर्ष चल रहा है. पूरे देश में गृहयुद्ध की स्थिति बनी हुई है. बागी गुट के द्वारा एक के बाद एक शहर पर कब्जा किया जा रहा है. बाग़ियों ने कई बड़े शहरों पर जीत हासिल कर ली है. अब वो देश की राजधानी दमिश्क के नजदीक पहुंच गए हैं.
बाग़ी गुट का नाम 'हयात तहरीर अल-शाम'
इस बाग़ी जेहादी ग्रुप का नाम हयात तहरीर अल-शाम है. इस ग्रुप ने महज एक हफ्ते के भीतर ही अलेप्पो, हामा, दीर अल-जोर, दारा और सुवेदा जैसे बड़े शहरों को अपने आधिपत्य में कर लिया.भारत सरकार की ओर से अपने नागरिकों को फिलहाल सीरिया नहीं जाने की हिदायत दी है.
भारत सरकार ने दी नागरिकों को हिदायत
भारत सरकार ने ये हिदायत वहां के मौजूदा हालात को देखते हुए दी है. सीरिया बुरी तरह से गृहयुद्ध में फंस गया है. पिछले 24 सालों से सीरिया पर राज कर रहे असद इस समय बुरी तरह से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें बाग़ी जेहादी ग्रुप और अमेरिकी समर्थित कुर्द गुट से कड़ा सामना करना पड़ रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Syria War: खतरे में असद का शासन, राजधानी दमिश्क को कब्जाने के करीब बागी, भारत ने दी ये हिदायत