सीरिया में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. देश में गृहयुद्ध (Syria Crisis) की स्थिति है. बशर अल असद को सत्ता से बेदखल करने के बाद विद्रोही गुटों ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है. सीरिया के अलग-अलग शहरों में लूटपाट और सरकारी इमारतों को जलाने की कई घटनाएं हुई हैं. इस बीच संकट वाले क्षेत्र में फंसे 75 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया है. उनकी वतन वापसी कराई जा रही है. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रेसक्यू किए गए सभी भारतीय लेबनान पहुंच गए हैं. वहां से कमर्शियल फ्लाइट के जरिए वापस लौटेंगे.
सीरिया में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
सीरिया में हालात मुश्किल बने हुए हैं और पूरे देश में आगजनी और हिंसक घटनाएं हो रही हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से सीरिया में रह रहे भारतीयों के लिए एजवाइजरी जारी की गई है. इसमें भारतीयों से अपील की गई है कि दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें. इसके अलावा, हिंसा वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की कोशिश करें. रेस्क्यू किए गए 75 लोगों में से जम्मू-कश्मीर के 44 जायरीन हैं.
यह भी पढ़ें: बाज नहीं आ रहा बांग्लादेश, अब भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान, जलाई गईं जयपुरिया चादरें
HTS के लड़ाके जमकर मचा रहे कत्ले-आम
सीरिया की सत्ता से बशर अल असद को बेदखल कर एचटीएस ने कब्जा कर लिया है. एचटीएस के लड़ाके देश में घूम-घूमकर सेना से जुड़े लोगों को ढूंढ़ रहे हैं. इसके अलावा, कई सरकारी इमारतों को जला दिया गया है और सरकार समर्थित लोगों के घर में लूटपाट से लेकर कत्ले-आम तक मचाया जा रहा है. राष्ट्रपति रहे असद के भतीजे सुलेमान असद को बीच चौराहे फांसी पर लटकाया गया है. मिडिल ईस्ट में पहले से ही तनाव अपने चरम पर था और अब सीरिया में सत्ता परिवर्तन से हालात बेहद नाजुक मोड़ पर हैं.
यह भी पढ़ें: Israel: पहली बार कोर्ट में खड़े हुए बेंजामिन नेतन्याहू, करप्शन के मामले में दी गवाही
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Syria Crisis: सीरिया से निकाले गए 75 भारतीय, देश में हर ओर लूटपाट और तबाही का मंजर