डीएनए हिंदीः कनाडा (Canada) स्थित स्‍वामीनारायण मंदिर (Swaminarayan Temple) की दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं मंदिर की दीवारों पर तोड़फोड़ भी की गई है. भारत सरकार ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. ओटावा स्थित भारतीय उच्‍चायोग ने इस घटना की निंदा करते हुए कनाडा प्रशासन से इस मामले की जांच करने और आरोपियों के खिलाफ त्‍वरित कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. यह काम किस संगठन का है, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.   

खालिस्तान समर्थन में लिखे नारे
जानकारी के मुताबिक मंदिर की दीवारों पर भारत के विरोध में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए. इस मामले के सामने आने के बाद कनाडा की सांसद सोनिया सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा कि टोरंटो स्थित स्वामीनारायण मंदिर में हुई घटना से मैं व्यथित हूं. हम एक बहुसांस्कृतिक और बहुधर्मी देश में रहते हैं जहां हर कोई सुरक्षित महसूस करने का हकदार है. जिम्मेदार लोगों को खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Ukraine: वोलोदिमीर जेलेंस्की की कार का एक्सिडेंट, युद्ध क्षेत्र से लौटते समय हुए हादसा

भारत सरकार ने जताई आपत्ति
स्‍वामी नारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने को लेकर भारत की ओर से इस पर कड़ी आपत्ति जताई गई है. भारतीय उच्‍चायोग ने ट्वीट किया, ‘टोरंटो में स्थित स्‍वामी नारायण मंदिर को नुकसान पहुंचाने और भारत विरोधी बातें लिखने की घटना की हम कड़े शब्‍दों में निंदा करते हैं. कनाडा के अधिकारियों से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ त्‍वरित और सख्‍त कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
swaminarayan mandir deface in canada toronto make anti india slogan issue raised with officials
Short Title
कनाडा में स्‍वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखा 'खालिस्तान जिंदाबाद'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
swami narayan temple
Date updated
Date published
Home Title

कनाडा में स्‍वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखा 'खालिस्तान जिंदाबाद'