डीएनए हिंदी: सूखे और हीटवेव (Heatwave) से जूझ रहे चीन के लिए प्रकृति की तरफ से खतरे की नई घंटी बज गई है. हांगकांग (Hong Kong) की एक वेधशाला ने पूर्वी चीन सागर (East China Sea) में इस साल के सबसे बड़े चक्रवात के आने की चेतावनी दी है. इस तूफान से चीन के पूर्वी तट के साथ ही जापान के दक्षिणी द्वीपों को भी खतरा हो सकता है. इस सुपर टाइफून को हिन्नामनॉर नाम दिया गया है.

यूएस जॉइंट टाइफून सेंटर (USTWC) के अनुसार, हिन्नामनॉर चक्रवात फिलहाल औसतन 257 किलोमीटर प्रति घंटे (करीब 160 मील) की रफ्तार से चल रहा है. अब तक इसकी अधिकतम रफ्तार 313 किलोमीटर प्रति घंटा (करीब 195 मील) दर्ज की गई है. इस चक्रवात के कारण समुद्र में 50 फुट ऊंची लहरें उठने का अनुमान है. 

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि अभी इस तूफान की जितनी स्पीड दर्ज की गई है, उस आधार पर हिन्नमनॉर इस साल का सबसे तेज और शक्तिशाली तूफान साबित होने जा रहा है.

भारत के लिए नहीं है इस चक्रवात से खतरा

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इस चक्रवात का केंद्र बुधवार सुबह 10 बजे जापान के ओकिनावा से लगभग 230 किलोमीटर पूर्व में था. इसके 22 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पश्चिम में स्थित रयूकू द्वीप की ओर बढ़ने का अनुमान है. हांगकांग की सरकारी वेबसाइट ने तूफान का जो मैप जारी किया है, उसके लिहाज से यह तूफान ताइवान (Taiwan) के करीब आकर चीन और जापान की तरफ मुड़ जाएगा.

Typhoon

वहां से इसका असर चारों तरफ करीब 800 किलोमीटर के दायरे में रहेगा. इस लिहाज से इसका असर वियतनाम के समुद्री तटों तक आकर समाप्त हो जाएगा. भारतीय तटों से यह जगह बेहद दूर होने के कारण यहां उसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलने वाला है.

पढ़े- शशि थरूर ने याद किया गोर्बाचोफ से मुलाकात के दिन,जानें कब कहां हुई थी मुलाकात

7 दशक में तीसरी बार आया है अगस्त में चक्रवात

कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के 'तूफान मौसम पूर्वानुमान' विभाग के प्रमुख लेखक फिल क्लॉट्ज़बैक ने बताया कि 7 दशक से अधिक समय में इससे पहले केवल दो बार ही अगस्त में भयानक तूफान आया है. इससे पहले 1961 और 1997 में चक्रवात आए थे, लेकिन उन दोनों तूफानों में इतनी तेजी नही थी. इस बार का तूफान उनके काफी ज्यादा शक्तिशाली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
Super Typhoon Hinnamnor Strongest global of 2022 moving at 160 miles per hour now
Short Title
आ गया 2022 का सबसे शक्तिशाली वैश्विक तूफान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
TYphoon
Date updated
Date published
Home Title

Heatwave से जूझ रहे चीन के लिए खतरे की नई घंटी, पूर्वी चीन सागर में आया साल का सबसे ताकतवर तूफान