डीएनए हिंदीः श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों का विरोध (Sri Lanka Crisis) लगातार बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहे श्रीलंका के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पहले ही राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर दिया. कई नेताओं के भी देश छोड़कर जाने की खबर सामने आ चुकी है. अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) और पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के छोटे भाई बासिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa) ने देर रात देश छोड़कर जाने की कोशिश की. हालांकि एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया.
जानकारी के मुताबिक बासिल राजपक्षे देर रात कोलंबो एयरपोर्ट पहुंचे. वह देश छोड़कर जाना चाहते थे. जैसे ही इसकी जानकारी स्टाफ को मिली तो उन्होंने बिसाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों के विरोध के बाद राजपक्षे वापस आ गए. बताया जा रहा है कि बासिल राजपक्षे सिल्क रूट का इस्तेमाल कर देश छोड़ना चाहते थे. बता दें कि बासिल राजपक्षे श्रीलंका के पूर्व वित्त मंत्री हैं और हाल ही में उन्होंने इस्तीफा दिया था.
ये भी पढ़ेंः फ्रांस के राजनीतिक संकट की वजह क्या है? क्यों Emmanuel Macron सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव
20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव
श्रीलंका की संसद 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव करेगी. स्पीकर महिंदा यापा अबेवर्दने ने इसकी जानकारी दी. अबेवर्दने ने एक बयान में कहा कि संसद शुक्रवार को फिर से बुलाई जाएगी और पांच दिन बाद नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान करेगी. बता दें कि पिछले दिनों श्रीलंका में हजारों प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर घुस गए थे. राष्ट्रपति ने भी अपना आधिकारिक आवास छोड़ दिया था. इसके बाद से ही उनकी कोई खबर नहीं है. लोगों लोगों का कहना है कि उन्होंने देश छोड़ दिया है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की ओर से उनके सचिव बयान जारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः दर्जा प्राप्त मंत्री कौन होते हैं? कैसे बनाए जाते हैं और इन्हें क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देश छोड़ने की फिराक में थे राष्ट्रपति राजपक्षे के भाई, एयरपोर्ट कर्मचारियों ने वापस लौटाया