डीएनए हिंदी: श्रीलंका (Sri Lanka) में सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन बेहद उग्र हो गए हैं. जनता सड़कों पर उतर आई है. जनता के गुस्से से डरे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) देश छोड़कर फरार हो चुके हैं. गोटाबाया अपने परिवार समेत देश छोड़कर भाग गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही गोटाबाया राजपक्षे को सूचना मिली कि राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारी कब्जा जमा सकते हैं, वह देश छोड़कर फरार हो गए. अभी तक यह आधिकारिक तौर पर पुष्ट नहीं हुआ है कि गोटाबाया राजपक्षे ने देश छोड़ दिया है या नहीं लेकिन प्रधानमंत्री रानिल विक्रिमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) की ओर से बुलाई गई इमरजेंसी बैठक पर दुनियाभर की नजर है.
गोटाबाया राजपक्षे पर लगातार इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उनके भागने के कयास लगाए जा रहे हैं. वायरल एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ पानी के जहाज पर सवार होकर भाग निकले.
Srilanka Crisis: 9 Photos में देखिए श्रीलंका में बागी जनता का बवाल, सड़कों पर उतरे, राष्ट्रपति भवन कब्जाया
एक के बाद एक कई वीडियो हो रहे हैं वायरल
गोटाबाया राजपक्षे से संबंधित एक के बाद कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक VIP काफिला कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Colombo International Airport) पर पहुंचा और श्रीलंका एयरलाइंस के विमान में सवार होकर कहीं रवाना हो गया. आशंका जताते हुए कहा जा रहा है कि वह वीआईपी राष्ट्रपति ही हो सकते हैं.
राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा
प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को मध्य कोलंबो के अति सुरक्षा वाले फोर्ट इलाके में राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में जबरिया घुस गए. गंभीर आर्थिक संकट को लेकर प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रेसिडेंट हाउस छोड़कर भागे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, जानिए उनसे क्यों नाराज हैं लोग
मार्च से ही राजपक्षे पर राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है. वह अप्रैल में प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कब्जा करने के बाद से ही राष्ट्रपति आवास को अपने आवास और कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं.
आवास छोड़कर भाग गए राष्ट्रपति
राष्ट्रपति आवास के कर्मचारियों ने कहा है कि शनिवार के प्रदर्शन के मद्देनजर राष्ट्रपति राजपक्षे ने शुक्रवार को ही आवास खाली कर दिया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें कीं तथा गोलियां चलाई, लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी अवरोधकों को हटाकर राष्ट्रपति आवास में घुस गए.
प्रधानमंत्री ने बुलाई इमरजेंसी बैठक?
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने जनता के प्रदर्शन से देश में पैदा हुए संकट पर चर्चा करने के लिए शनिवार को राजनीतिक दल के नेताओं की इमरजेंसी बैठक बुलाई है. रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने पार्टी की तत्काल बैठक बुलाई है और स्पीकर से तत्काल संसद का सत्र बुलाने का अनुरोध किया है. बैठक में गोटाबाया राजपक्षे के हटाने पर भी अहम फैसला लिया जा सकता है.
राष्ट्रपति के खिलाफ श्रीलंका में प्रदर्शन जारी, सनथ जयसूर्या भी हुए शामिल
'प्रधानमंत्री की बैठक में जो भी होगा फैसला, वह मुझे मंजूर'
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कहा है कि पीएम रानिल विक्रमासिंघे की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह उसका सम्मान करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
श्रीलंका संकट: देश छोड़कर भागे राजपक्षे, प्रधानमंत्री ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, क्या इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति गोटाबाया?