अजरबैजान में दो दिन पहले हुए विमान हादसे की दहशत से दुनिया अभी उबरी भी नहीं है और एक और प्लेन क्रैश (Plane Crash) से दुनिया दहल गई है. दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में रविवार (29 दिंसबर) को लैंडिंग करते वक्त एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान हादसे में 179 लोगों के मारे जाने की सूचना है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, विमान हादसे के कारणों की जांच अभी चल रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पक्षी के टकराने की वजह से विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी.
पक्षी से टकराने की वजह से हुआ हादसा
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरिया में हुए प्लेन क्रैश (Plane Crash) के कारणों की पड़ताल की जा रही है. फिलहाल अब तक की प्राथमिक जांच से ऐसा लग रहा है कि विमान हादसा पक्षी से टकराने की वजह से हुआ है. पक्षी के विमान से टकराने की वजह से लैंडिंग गियर में खराबी आ गई और विमान लैंड करते वक्त रनवे पर फिसलकर दीवार से टकरा गया. फिलहाल रेसक्यू ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, रनवे पर फिसला प्लेन, 179 की मौत
विमान हादसे में 175 लोगों की मौत
इस विमान में 175 यात्री और 6 फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे. हादसे में पहले 28 लोगों की मौत की खबर आई थी लेकिन भारतीय समयानुसार दोपहर 11.30 बजे तक 179 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. दुर्घटनाग्रस्त विमान जेजू एयर का है और यह थाईलैंड से मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड कर रहा था. दुर्घटनाग्रस्त विमान जेजू एयर का बोइंग 737-800 था. इस हादसे पर साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति समेत दुनिया भर से लोगों और दिग्गज हस्तियों ने संवेदना प्रकट की है.
यह भी पढ़ें: 'मैं माफी मांगता हूं' 4 दिन बाद झुके पुतिन, मानी अजरबैजान के विमान क्रैश के दौरान यूक्रेनी हमले की बात
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पक्षी या लैंडिंग गियर में खराबी? साउथ कोरिया विमान हादसे की वजह आई सामने