South Korea Martial Law: दक्षिण कोरिया में मंगलवार देर रात आपातकालीन मार्शल लॉ हट गया है. इसकी घोषणा दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने कि है. रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिल रही है कि नेशनल असेंबली द्वारा मार्शल लॉ को समाप्त करने के लिए वोट करने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. कोरियाई संसद में भारी विरोध के बाद से अमान्य कर दिया गया है.
संसद में हुआ जमकर विरोध
देर रात कोरिया की संसद में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी दोनों दलों के 300 में से 190 सांसदों ने सर्वसम्मति से मार्शल लॉ को अस्वीकार करने के लिए मतदान किया. इस के बाद राष्ट्रपति को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा. इतना ही नहीं राष्ट्रपति के मार्शल लॉ लगाने के फैसले का विरोध विपक्षी पार्टी के साथ-साथ सत्तारूढ़ पार्टी के नेता भी कर थे.
यह भी पढ़ें - इस देश में 44 साल बाद फिर लगा इमरजेंसी मार्शल लॉ, 'कम्युनिस्ट ताकतों' से बचाने के लिए उठाया गया कदम
क्यों लागू किया था मार्शल लॉ?
बता दें कि 'इमरजेंसी मार्शल लॉ' मार्शल लॉ लागू होने के बाद देश में तनाव बढ़ गया था. बड़ी संख्या में ससंद के बाहर लोग इकठ्ठा होने लगे. बता दें कि राष्ट्रपति यून सुक-योल ने अपने संबोधन में मार्शल लॉ का ऐलान किया था. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि 'दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया की कम्युनिस्ट ताकतों द्वारा उत्पन्न खतरों से बचाने और देश विरोधी तत्वों को खत्म करने के लिए मैं इमरजेंसी मार्शल लॉ की घोषणा करता हूं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दक्षिण कोरिया की संसद में मार्शल लॉ हुआ रद्द, इस वजह से राष्ट्रपति को बदलना पड़ा अपना फैसला