डीएनए हिंदी: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को ब्रिटेन (Britain) का नया प्रधानमंत्री बनने पर बुधवार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल के दौरान ब्रिटेन के साथ भारत के संबंध और गहरे होंगे.
सोनिया गांधी ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को लिखे अपने पत्र में कहा, 'मैं आपके ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर प्रसन्न हूं. यह निश्चित रूप से भारत में हम सभी के लिए गर्व की बात है.'
Rishi Sunak के सामने क्या हैं चुनौतियां, भारत के लिए अच्छे या बुरे हैं ब्रिटेन के नए पीएम? 5 पॉइंट्स में समझें
किन बातों पर रहा सोनिया गांधी का जोर?
सोनिया गांधी ने कहा, 'भारत-ब्रिटेन के संबंध हमेशा बहुत खास रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आपके कार्यकाल के दौरान ये और प्रगाढ़ होंगे.'
सोनिया गांधी ने उम्मीद जताई है कि ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री होने से भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और बेहतर भविष्य की ओर आगे बढ़ेंगे.
ब्रिटेन की जनता से ऋषि सुनक ने क्या किया वादा?
ऋषि सुनक ने मंगलवार को ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. उन्होंने संकटग्रस्त देश की जरूरतों को राजनीति से ऊपर रखने और अपने से पहले प्रधानमंत्रियों की ओर से की गई गलतियों को ठीक करने का वादा किया.
Mallikarjun Kharge के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी, सबको मिलकर आगे बढ़ना है- सोनिया गांधी
ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम बने ऋषि सुनक!
ऋषि सुनक को सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुना गया था. 42 वर्षीय सुनक बीते 210 वर्षों में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं. वह ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री भी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
सोनिया गांधी ने लिखी ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को चिट्ठी, किन बातों पर रहा जोर?