पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा था. भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने लगातार भारत पर हमला करना शुरू कर दिया. इसके बाद कई बैठकों के बाद दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हो गए. इस सीजफायर के बाद भारत के कई सीमावर्ती शहरों में सामान्य स्थिति लौट आई है. वहीं पाकिस्तान में भी जश्न का माहौल है. इस सीजफायर के बाद भारत के कई सीमावर्ती शहरों में सामान्य स्थिति लौट आई है. लोग फिर से घर के बाहर नजर आ रहे हैं साथ ही कई दुकानें भी खुल गई है. 

भारत में कैसा है माहौल 

पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर के बाद पंजाब के पठानकोट, राजस्थान समेत कई इलाकों में स्थिति सामान्य हो गई है. लोगों ने पहले की तरह अपनी दिनचर्या शुरू कर दी, बाजार में भी रौनक लगने शुरू हो चुकी है और ज्यादातर दुकानें खुल चुकी हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को अपनी नापाक हरकतों से बाज आना चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना बहुत जरूरी था. ऐसे में कई लोग इस फैसले से नाराज भी हैं. 

ये भी पढ़ें-'अगर वहां से गोली चलेगी तो, यहां से गोला चलेगा', PAK को सख्त चेतावनी, जेडी वेंस से बोले PM मोदी  

पाकिस्तान का माहौल 

संघर्ष विराम को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपनी जीत बताया है, जबकि भारत में बहुत से लोगों ने इस पर हैरत जताई है. शनिवार शाम राष्ट्र के नाम एक संदेश में शरीफ ने कहा, "यह न सिर्फ हमारी सेनाओं की बल्कि पूरे देश की जीत है."

शरीफ ने कहा कि फौज ए पाकिस्तान ने दुश्मन को ऐतिहासिक और मुंह तोड़ जबाव दिया. उन्होंने कहा, "आपने दुनिया को ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तानी एक खुद्दार और गैरतमंद कौम है. हमारी इज्जत, हमारा वकार और खुद्दारी हमें जान से भी ज्यादा अजीज है. कोई हमारी खुदमुख्तारी को चैलेंज करे तो हम अपनी जर-जमीन की सुरक्षा के लिए सीसा पिलाई दीवार बन जाते हैं."

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
situation in india and Pakistan after ceasefire celebration in pak Indian markets open
Short Title
कहीं जश्न तो कहीं गुस्सा, भारत- पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद जानें कैसे हैं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
situation in india and Pakistan after ceasefire celebration in pak Indian markets open
Date updated
Date published
Home Title

कहीं जश्न तो कहीं गुस्सा, भारत- पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद  जानें कैसे हैं हालात 
 

Word Count
364
Author Type
Author